अहमदाबाद में 9 महीने बाद कोरोना से पहली मौत हुई है. दरियापुर में रहने वाले 82 वर्षीय वृद्धा की मौत हो गई है. वृद्ध महिला का प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था. इससे पहले अहमदाबाद में कोरोना से मौत 23 मार्च को हुई थी. फिलहाल अहमदाबाद में कोरोना के 35 ऐक्टिव केस हैं, जिनमें से 30 मरीजों में ट्रैवल हिस्ट्री पाई गई है.
आंध्र प्रदेश में मौत
2 साल बाद आज आंध्र प्रदेश के विशाखपटनम में COVID-19 से मौत का मामला सामने आया है. केजीएच अस्पताल अधीक्षक डॉ. पी अशोक कुमार ने बताया कि एक 51-वर्षीय महिला की मृत्यु, पहले से मौजूद बीमारी के कारण हुई और इसे केवल COVID के कारण मौत माना जाना चाहिए.
उधर, कर्नाटक में 74 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए गए और दो मौतें हुईं. इसके अलावा कर्नाटक सरकार ने मास्क पहनने की सलाह दी है और कोविड संबंधी उचित व्यवहार का पालन करने के लिए कहा है.
हैदराबाद में कोविड-19 के आठ नए मामले सामने आए
हैदराबाद में मंगलवार को कोविड-19 के आठ नए मामले दर्ज किए गए हालांकि तेलंगाना के अन्य जिलों में संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में बताया गया कि उपचाराधीन मामलों की कुल संख्या 59 हो गई है. बुलेटिन के मुताबिक, मंगलवार को कुल 1,333 नमूनों की जांच की गई, जिसमें से 30 की रिपोर्ट लंबित है.
तेलंगाना में सोमवार को कोविड-19 के दस नए मामले दर्ज किए गए थे, जिनमें से नौ मामले हैदराबाद से और एक मामला करीमनगर में सामने आया था. बुलेटिन के मुताबिक, मंगलवार को संक्रमण से किसी की मौत की सूचना नहीं मिली है. बुलेटिन में बताया गया कि मृत्यु दर 0.49 प्रतिशत है जबकि स्वस्थ होने की दर 99.51 प्रतिशत है.
इस बीच हैदराबाद के सरकारी उस्मानिया जनरल अस्पताल (ओजीएच) के अधिकारियों ने मंगलवार को उन खबरों का खंडन कर दिया, जिनमें अस्पताल में कोविड-19 से एक मरीज की मौत की बात कही जा रही थी.