scorecardresearch
 

Weather Forecast: ओडिशा समेत इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया साइक्लोन अलर्ट

IMD Weather Forecast Updates: मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना दबाव उत्तरी ओड़िशा, उत्तरी छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की तरफ बढ़ रहा है. जिसकी वजह से अगले 48 घंटे में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने की संभावना है.

Advertisement
X
Weather Forecast IMD Latest Updates
Weather Forecast IMD Latest Updates
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ओडिशा, मध्य प्रदेश में भारी बारिश का अनुमान
  • दिल्ली में भी अगले 6 दिनों बदला रहेगा मौसम

IMD Weather Forecast Latest Updates: बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र गहरे दबाव में परिवर्तित होकर सोमवार सुबह ओडिशा के तट को पार कर गया है. जिसकी वजह से राज्य में भारी बारिश देखने को मिली है. मौसम विभाग (IMD) ने अगले 48 घंटे में ये दबाव उत्तरी ओडिशा, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की तरफ पहुंचने की संभावना जताई है. जिसकी वजह से इन स्थानों पर तेज हवाओं के साथ भारी बारिश (Heavy Rain) देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग (IMD) ने इन राज्यों के लिए साइक्लोन (Cyclone) अलर्ट भी जारी किया है.

Advertisement

इन राज्यों में अगले 4-5 दिनों तक बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार अगले 4-5 दिनों के दौरान गुजरात, उत्तरी कोंकण, उत्तर मध्य महाराष्ट्र और पूर्वी राजस्थान में कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा अगले तीन दिनों के दौरान तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और केरल में भी बारिश के आसार हैं.

तटीय राज्यों में भी बारिश का अनुमान

वहीं तटीय और दक्षिण राज्य कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और केरल में कुछ स्थानों पर भारी बारिश (Heavy Rainfall) का अनुमान लगाया गया है. इसके प्रभाव से पश्चिमी और मध्य भारत में भारी बारिश की आशंका है. विभाग ने कहा कि ओडिशा और छत्तीसगढ़ में 13 सितंबर को और मध्य प्रदेश में 14 सितंबर को बेहद भारी बारिश का पूर्वानुमान है.

Advertisement

दिल्ली के मौसम का हाल

राष्ट्रीय राजधानी और उसके आसपास के क्षेत्रों में आज यानी सोमवार को हल्की बारिश होने की संभावना है. ये स्थिति अगले 6-7 दनों तक जारी रहेगी. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) 27 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम पारा (Maximum Temperature) 33 डिग्री रह सकता है.

उत्तर भारत में अगले 4-5 दिनों तक बारिश का मौसम

मौैसम विभाग के मुताबिक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में भी अगले 4-5 दिनों तक बारिश का मौसम बना रह सकता है.इसके अलावा उत्तराखंड में 13-16 सितंबर के बीच  छिटफुट बारिश के साथ ही कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है.

अगले 24 घंटे के मौसम का पूर्वानुमान

अगले 24 घंटों के दौरान, पूर्वी गुजरात, दक्षिण राजस्थान के आसपास के हिस्सों, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, विदर्भ और मध्य प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पश्चिम राजस्थान के अलावा तटीय और पहाड़ी राज्यों में हल्की या तो मध्यम बारिश की संभावना है.

Advertisement
Advertisement