scorecardresearch
 

Cyclone Fengal की दस्तक, तमिलनाडु समेत इन राज्यों में कहर बरपाएगा चक्रवाती तूफान! तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का अलर्ट

Cyclone Fengal Alert: चक्रवाती तूफान फेंगल अगले 2 दिन में श्रीलंका तट से सटे तमिलनाडु के तटों की तरफ नॉर्थ-वेस्ट की दिशा में बढ़ेगा. IMD के मुताबिक, इस दौरान 75-80 Kmph की स्पीड से हवाएं चलने के साथ तटीय राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना है.

Advertisement
X
Cyclone Fengal Tracker, IMD Updates
Cyclone Fengal Tracker, IMD Updates

साउथ-वेस्ट बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना डीप डिप्रेशन चक्रवाती तूफान में बदल गया है. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 2 दिन में चक्रवाती तूफान फेंगल अगले 2 दिन में श्रीलंका तट से सटे तमिलनाडु के तटों की तरफ नॉर्थ-वेस्ट की दिशा में बढ़ेगा. IMD के मुताबिक, इस दौरान 75-80 Kmph की स्पीड से हवाएं चलेंगी.

Advertisement

चक्रवाती तूफान के असर से तटीय राज्यों में तेज हवाएं चलने के साथ भारी बारिश की संभावना है. साथ ही, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 29 नवंबर से एक नए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के आने की भी आशंका है. 

बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान फेंगल को लेकर तमिलनाडु के CM एमके स्टालिन ने हाई-लेवल बैठक की है. NDRF की 7 टीमों को तिरुवरुर, मयिलादुथुरई, नागापटि्टनम और कुड्डालोर जिले में तैनात किया गया है. तमिलनाडु के कई जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद रखने का फैसला भी लिया गया है. उधर इंडिगो की फ्लाइट्स पर भी असर पड़ा है.

कहीं ऑरेंज तो कहीं रेड अलर्ट
IMD ने भारी बारिश को लेकर ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया है. तमिलनाडु और पुडुचेरी में 30 नवंबर तक भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में 28-30 नवंबर के दौरान भारी बारिश हो सकती है. मछुआरों को 30 नवंबर तक दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी, श्रीलंका और तमिलनाडु के तटीय क्षेत्रों में न जाने की सलाह दी गई है.

फ्लाइट्स पर फेंगल तूफान का असर, इंडिगो ने जारी की एडवाइजरी
फेंगल तूफान के अलर्ट के बीच इंडिगो ने चेन्नई, तूतीकोरिन और मदुरै से आने-जाने वाली फ्लाइट्स के लिए एडवाइजरी जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि प्रतिकूल मौसम की स्थिति के चलते चेन्नई, तूतीकोरिन और मदुरै के लिए फ्लाइट्स प्रभावित हो रही हैं. इसके अलावा तिरुचिरापल्ली और सलेम की फ्लाइट्स पर भी असर देखने को मिल रहा है.

Advertisement

तमिलनाडु के इन जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद
फेंगल तूफान को लेकर मौसम विभाग की ओर से जारी भारी बारिश के अलर्ट के बीच प्रशासन ने कई कदम उठाए हैं. तमिलनाडु के त्रिची, रामनाथपुरम, नागपट्टिनम, कुड्डालोर, विल्लुपुरम और तिरुवल्लूर जिलों में बारिश के कारण स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी गई है.

Live TV

Advertisement
Advertisement