Deep Sidhu Death: दीप सिद्धू का जिस वक्त एक्सीडेंट हुआ, उसका चश्मदीद गवाह सामने आया है. मोहम्मद यूसुफ नाम के शख्स ने बताया कि उसकी कार दीप सिद्धू की कार के पीछे ही थी. तब ही हादसा हुआ था. यूसुफ ने कहा कि हादसे के वक्त सिद्धू की कार की रफ्तार 110 से 120 के बीच होगी. हादसे के चश्मदीद यूसुफ ने एक और बड़ी बात कही. वह बोले कि हादसे के बाद सिद्धू की सांस चल रही थी और वे होश में थे.
मोहम्मद यूसुफ ने बताया कि जिस वक्त सिद्धू की गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ उस वक्त वह भी KMP पर ही थे और पानीपत की तरफ जा रहे थे. यूसुफ ने कहा कि मेरी गाड़ी पीछे थी, हादसे के बाद मैंने अपनी गाड़ी साइड लगाई और ड्राइवर को ट्रक से उतारा. फिर 112 पर फोन किया था. इसके 15 मिनट बाद हेल्पलाइन नंबर 112 वालों ने एंबुलेंस भेजी.
यह भी पढ़ें - Deep Sidhu Death: हादसे में दीप सिद्धू की कार की एक साइड पूरी तरह डैमेज, कैसे बची बगल में बैठीं रीना राय की जान?
मैंने रीना राय को बाहर निकाला था - चश्मदीद
चश्मदीद ने कहा कि एंबुलेंस आने से पहले मैंने लड़की (रीना राय) को डैमेज कार से बाहर निकाला और फुटपाथ पर लेटाया. वह तब बात कर रही थी, उसने मुझे एक नंबर दिया जो कि दीप सिद्धू के भाई का था. मैंने उसपर कॉल की. भाई ने बोला कि मैं एक घंटे में दिल्ली से किसी को वहां भेज रहा हूं.
यूसुफ ने बताया कि इस दौरान वहां काफी भीड़ लग गई थी. फिर करीब आधे घंटे बाद सिद्धू और उस लड़की को एंबुलेंस में वहां से भेज दिया गया था. शख्स ने बताया कि यह एक्सीडेंट बड़े केंटेनर ट्रक, जिसमें 12 से भी ज्यादा टायर होते हैं, उनसे टकराने पर हुआ था, जिसका ड्राइवर फोन करने के बाद वहां से निकल गया था.
चश्मदीद ने आगे कहा कि एक्सीडेंट के बाद तक दीप सिद्धू की सांस चल रही थी और लड़की की बस कमर में चोट थी. वह बोले, 'गाड़ी 110 से 120 की स्पीड पर होगी. ना मामला ओवरटेक का है, ना ही ट्रक रुका हुआ था. यह टक्कर चलते ट्रक में पीछे से लगी.'
दीप सिद्धू के घरवालों को साजिश का शक
दीप सिद्धू लाल किले हिंसा मामले में आरोपी थे और कई राजनीतिक पार्टियों से भी उनकी अनबन की बातें सामने आ रहीं हैं. उनके परिजनों और दोस्तों ने इस हादसे को साजिश करार दिया है. हालांकि, सोनीपत के एसपी राहुल शर्मा ने बताया कि अभी इस मामले की जांच हादसा मानकर ही की जा रही है. अज्ञात ड्राइवर पर भी केस दर्ज हो गया है.
कुंडली थानाक्षेत्र के अंतर्गत यह हादसा मंगलवार रात करीब 9.30 बजे हुआ था. इस वक्त दीप सिद्धू अपनी कार खुद चला रहे थे और KMP एक्सप्रेस के जरिए दिल्ली से बठिंडा जा रहे थे. इसी दौरान खरखौदा के पास उनका एक्सीडेंट हुआ. कार में उनके साथ रीना राय थीं, जिनको उनकी मंगेतर बताया जा रहा है. हादसे के बाद दोनों को खरखौदा सीएचसी में भर्ती कराया गया था. जहां दीप सिद्धू को मृत घोषित कर दिया था.
दीप सिद्धू की NRI दोस्त रीना राय ने पुलिस को पूछताछ में बताया था कि जब हादसा हुआ, तब उनकी आंख लग गई थी. बता दें कि हादसा इतना जबर्दस्त था कि दीप सिद्धू की गाड़ी करीब 20 से 30 मीटर तक घिसटती हुई चली गई. इससे स्कॉर्पियो का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया. दीप सिद्धू का जिस ट्रक से एक्सिडेंट हुआ, वो राजस्थान का है. उसका ड्राइवर अभी फरार है.
लाल किला हिंसा मामले में आरोपी थे दीप सिद्धू
दीप सिद्धू तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसान आंदोलन के दौरान चर्चा में आए थे. लाल किले पर धार्मिक झंडा फहराने और हिंसा को लेकर भी उन्हें आरोपी बनाया गया था. इस मामले में दीप सिद्धू की गिरफ्तारी भी हुई थी.
दीप सिद्धू का जन्म पंजाब के मुक्तसर जिले में हुआ था. उनके करियर की शुरुआत मॉडलिंग से हुई थी. दीप सिद्धू ने लॉ की पढ़ाई की थी. वो पंजाब चुनाव में दीप सिद्धू अमरगढ़ से शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के प्रधान सिमरनजीत सिंह मान का भी प्रचार कर रहे थे.