scorecardresearch
 

राहुल गांधी के बाद अब मल्लिकार्जुन खड़गे पर मानहानि का केस दर्ज, हिंदू संगठन ने मांगे 100 करोड़ रुपये

बजरंग दल हिंद के राष्ट्रीय संस्थापक हितेश भारद्वाज की ओर से मल्लिकार्जुन खड़गे के खिलाफ संगरूर की कोर्ट में मानहानि का मामला दर्ज कराया गया है. उन्होंने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि कांग्रेस ने कर्नाटक चुनाव में जो मेनिफेस्टो जारी किया था, उसमें बजरंग दल की तुलना आतंकी संगठनों से की गई है.

Advertisement
X
कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे
कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. कारण, उनके खिलाफ संगरूर कोर्ट में मानहानि का मामला दर्ज कराया गया है. इतना ही नहीं, कोर्ट ने शिकायत के आधार पर खड़के को समन भी जारी किया है. उन्हें 10 जुलाई 2023 को पेश होने को कहा गया है. ये मामला हिंदूवादी संगठन बजरंग दल हिंद की तरफ से दर्ज कराया गया है और इसमें खड़गे से 100 करोड़ 10 लाख रुपये हर्जाने के तौर पर मांगे गए हैं.

Advertisement

दरअसल, बजरंग दल हिंद के राष्ट्रीय संस्थापक हितेश भारद्वाज की ओर से मल्लिकार्जुन खड़गे के खिलाफ संगरूर की कोर्ट में मानहानि का मामला दर्ज कराया गया है. उन्होंने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि कांग्रेस ने कर्नाटक चुनाव में जो मेनिफेस्टो जारी किया था, उसमें बजरंग दल की तुलना आतंकी संगठनों से की गई है. इससे बजरंग दल की मानहानि हुई है और इसके एवज में उन्होंने खड़गे से 100 करोड़ 10 लाख रुपये का हर्जाना देने की मांग की है.

हितेश भारद्वाज की शिकायत पर संगरूर कोर्ट के जज रमनदीप कौर ने 18 मई 2023 को मल्लिकार्जुन खड़गे को समन जारी किया है और उन्हें पेश होने को कहा है. कोर्ट ने अपने ऑर्डर में यह भी कहा है कि अगर खड़गे 10 जुलाई को कोर्ट में पेश नहीं होते हैं उन्हें गैरहाजिरी में डालते हुए कोर्ट शिकायतर्कता का पक्ष सुनेगा.

Advertisement

गौरतलब है कि कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए जारी अपने घोषणा पत्र (मेनिफेस्टो) में कहा था कि राज्य में उनकी सरकार आते ही बजरंग दल, पीएफआई समेत जाति और धर्म के आधार पर समुदायों के बीच नफरत फैलाने वाले सभी संगठनों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करते हुए बैन लगाएगी. इसे लेकर काफी विवाद हुआ था. इसके बाद पूरे चुनाव में बजरंग बली का मुद्दा छाया रहा.

Advertisement
Advertisement