पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष और भारतीय जनता पार्टी नेता (BJP) शुभेंदु अधिकारी ने विधानसभा स्पीकर के खिलाफ गुस्सा जाहिर करते हुए टीएमसी पर निशाना साधा है. शुभेंदु अधिकारी ने स्पीकर के उस फैसले का विरोध किया है, जिसमें उन्होंने बीजेपी के एक विधायक का माइक बंद करने का आदेश दिया था.
शुभेंदु अधिकारी ने आज (11 मार्च) तृणमूल कांग्रेस (TMC) के विधायकों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा,'पश्चिम बंगाल के स्पीकर बिमान बनर्जी असंवैधानिक कामों में लिप्त हैं. वो लापरवाही से काम कर रहे हैं.'
ममता बनर्जी को हराने का दावा
शुभेंदु अधिकारी ने आगे कहा,'दिल्ली में क्या हुआ. केजरीवाल ने विजेंद्र गुप्ता के साथ भी यही किया था. उनकी आवाज दबाई जा रही थी और आज वे दिल्ली में स्पीकर हैं. 10 महीने इंतजार करें, हम बिमान बनर्जी (बंगाल स्पीकर) और ममता बनर्जी को हरा देंगे.'
विधानसभा के सामने फेंक देंगे
नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने आगे कहा,'एक बार जब बीजेपी सरकार बना लेगी, तो हम टीएमसी के सभी मुस्लिम विधायकों को उठाकर इसी सड़क पर (राज्य विधानसभा के सामने) फेंक देंगे.