scorecardresearch
 

मॉस्को में रूसी रक्षा मंत्री से मिले राजनाथ सिंह, रणनीतिक सहयोग को लेकर हुई चर्चा

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रूसी मंत्री के साथ द्विपक्षीय मुलाकात के बाद ट्वीट कर कहा कि रूसी रक्षा मंत्री जनरल सर्गेई शोइगु के साथ शानदार मुलाकात. हमने कई मुद्दों पर आपस में बात की, विशेषकर दोनों देशों के बीच रक्षा और रणनीतिक सहयोग को कैसे मजबूत किया जाए.

Advertisement
X
रूसी विदेश मंत्री के साथ राजनाथ सिंह (PTI फोटो)
रूसी विदेश मंत्री के साथ राजनाथ सिंह (PTI फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राजनाथ सिंहः जनरल सर्गेई शोइगु के साथ मुलाकात शानदार
  • हथियारों की समय पर डिलीवरी को दोनों पक्ष संपर्क में रहेंगे
  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 3 दिनी दौरे पर बुधवार को रूस पहुंचे
  • राजनाथ ने की बापू की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित

चीन के साथ फिर से सीमा को लेकर तनातनी के माहौल में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रूस के दौरे पर हैं. आज गुरुवार को उनकी मुलाकात रूसी रक्षा मंत्री जनरल सर्गेई शोइगु के साथ हुई. राजनाथ ने ट्वीट कर बताया कि रूसी समकक्ष के साथ उनकी मुलाकात शानदार रही. रक्षा और रणनीतिक सहयोग को और मजबूत करने को लेकर आपस में चर्चा भी हुई.

Advertisement

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रूसी मंत्री के साथ द्विपक्षीय मुलाकात के बाद ट्वीट कर कहा कि रूसी रक्षा मंत्री जनरल सर्गेई शोइगु के साथ शानदार मुलाकात. हमने कई मुद्दों पर आपस में बात की, विशेषकर दोनों देशों के बीच रक्षा और रणनीतिक सहयोग को कैसे मजबूत किया जाए.

मॉस्को में हुई बैठक में दोनों देशों के बीच सहयोग के व्यापक क्षेत्रों को शामिल किया गया. यह भी नोट किया गया कि यह बैठक भारतीय और रूस द्वारा किए जाने वाले इंद्र नौसेना अभ्यासों के साथ मेल खाती है, जो अगले दो दिनों में मलक्का जलडमरूमध्य से बाहर निकलेंगे.

रक्षा मंत्रालय की ओर से किए गए ट्वीट में कहा गया कि रक्षा मंत्री ने रूस द्वारा भारत की रक्षा और सुरक्षा आवश्यकताओं के अनुरूप निरंतर समर्थन के लिए सराहना की, खासकर जिसमें रूस ने विशेष हथियारों की खरीद के अनुरोधों का समय से जवाब दिया. साथ ही हथियारों की समय पर डिलीवरी सुनिश्चित करने के लिए दोनों पक्ष संपर्क बनाए रखेंगे.

Advertisement

रक्षा मंत्री ने कहा कि ये अभ्यास हिंद महासागर क्षेत्र में समुद्री सुरक्षा में दोनों देशों के साझा हितों का प्रदर्शन करते हैं. क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शांति और सुरक्षा के लिए चुनौतियों के संबंध में पर्याप्त समानता है.

मुलाकात के दौरान रक्षा मंत्री ने शोइगु से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत योजना के बारे में जानकारी भी साझा की. रक्षा मंत्री ने मॉस्को स्थित बापू की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. 

मुलाकात के दौरान दोनों पक्षों ने AK203 असॉल्ट राइफलों के उत्पादन के लिए भारत-रूसी संयुक्त उद्यम की भारत में स्थापना के लिए चर्चा के अग्रिम चरण का स्वागत किया, जिन्हें पैदल सेना के लिए उपलब्ध सबसे आधुनिक हथियारों में से एक माना जाता है.

3 दिन के लिए रूस का दौरा
इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कल बुधवार को शंघाई कॉरपोरेशन ऑर्गनाइजेशन (एससीओ) की बैठक के लिए रूस की राजधानी मॉस्को पहुंच गए. हवाई अड्डे पर मेजर जनरल बी यू निकोलेविच द्वारा उनका स्वागत किया गया.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का 3 दिवसीय रूस दौरा ऐसे समय हो रहा है जब एलएसी पर भारत और चीन के बीच तनाव बना हुआ है. इससे पहले भी जून में जब गलवान घाटी में भारत और चीनी सैनिकों में हिंसक झड़प हुई थी, तब भी राजनाथ रूस के दौरे पर गए थे.

Advertisement

हालांकि तब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का दौरा दूसरे विश्व युद्ध में रूस की विक्ट्री डे परेड के 75 साल पूरे होने पर जश्न में शामिल होने के लिए था. 

SCO मीटिंग में चीन के रक्षा मंत्री भी शिरकत करेंगे, लेकिन राजनाथ सिंह के शेड्यूल में चीनी रक्षा मंत्री से मुलाकात का जिक्र नहीं है. 

Advertisement
Advertisement