scorecardresearch
 

टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले सशस्त्र बलों को सम्मानित करेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को पुणे में आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट (एएसआई) में टोक्यो में इस साल के ओलंपिक में भाग लेने वाले सशस्त्र बलों के जवानों को सम्मानित करेंगे.

Advertisement
X
राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पुणे का कल दौरा करेंगे राजनाथ सिंह
  • नीरज चोपड़ा समेत अन्य को करेंगे सम्मानित

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को पुणे में आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट (एएसआई) में टोक्यो में इस साल के ओलंपिक में भाग लेने वाले सशस्त्र बलों के जवानों को सम्मानित करेंगे. रक्षा मंत्रालय के बयान में कहा गया है, "स्वर्ण पदक विजेता जैवलिन थ्रोअर खिलाड़ी सूबेदार नीरज चोपड़ा सहित हाल ही में संपन्न टोक्यो ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले सभी सशस्त्र बलों के जवानों के इस अवसर पर उपस्थित होने की संभावना है."
   
राजनाथ सिंह इस दौरान एएसआई के नवोदित खिलाड़ियों और सैनिकों के साथ भी बातचीत करेंगे. बयान में आगे कहा गया, "वह दक्षिणी कमान के मुख्यालय का दौरा करेंगे. रक्षा मंत्री के साथ थल सेनाध्यक्ष जनरल एमएम नरवने और दक्षिणी कमांड के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल जेएस नैन भी होंगे."

Advertisement

एएसआई से अब तक 34 ओलंपियन, 22 राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेता, 21 एशियाई खेलों के पदक विजेता, छह युवा खेलों के पदक विजेता और 13 अर्जुन पुरस्कार प्राप्त करने वाले खिलाड़ी रहे हैं. बयान में कहा गया है कि भारतीय सेना हमेशा से भारतीय खेलों की रीढ़ रही है - मेजर ध्यानचंद से लेकर सूबेदार नीरज चोपड़ा तक ने भारतीय खेलों के इतिहास में अपना नाम स्वर्ण अक्षरों में अंकित किया है."

मालूम हो कि इस बार का टोक्यो ओलंपिक भारत के लिए शानदार रहा है. पहली बार किसी ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों ने सात पदक अपने नाम किए हैं. पदक जीतने वालों में जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा को गोल्ड मिला है, जबकि अन्य में मीराबाई चनू, पीवी सिंधू, रवि दहिया, लवलीना, इंडियन हॉकी टीम, बजरंग पुनिया हैं.

 

Advertisement
Advertisement