scorecardresearch
 

'PoK भारत का मुकुट मणि, इसके बिना जम्मू-कश्मीर अधूरा', जौनपुर में बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

राजनाथ सिंह ने कहा, 'पाकिस्तान के लिए पीओके एक विदेशी क्षेत्र से ज्यादा कुछ नहीं है, जिसका इस्तेमाल आतंकवाद और एंटी-इंडिया प्रोपेगेंडा को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है. वहां (पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में) आतंकी शिविरों और लॉन्च पैडों को नष्ट किया जाना चाहिए, अन्यथा उन्हें उचित जवाब का सामना करना पड़ेगा.'

Advertisement
X
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (फाइल फोटो)
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (फाइल फोटो)

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को 'भारत का मुकुट मणि' बताया. उन्होंने कहा कि इसके बिना जम्मू-कश्मीर अधूरा है. राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान पर जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा देने की साजिश जारी रखने का भी आरोप लगाया.

Advertisement

रक्षा मंत्री जौनपुर जिले के निजामुद्दीनपुर गांव में पत्रकारों से बात कर रहे थे. वह यहां वरिष्ठ भाजपा नेता जगत नारायण दुबे के घर पर एक समारोह में भाग लेने आए थे. उन्होंने कहा, 'यह (पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर) भारत का मुकुट मणि है और इसके बिना जम्मू-कश्मीर अधूरा है.'

'पाकिस्तान के लिए विदेशी क्षेत्र से ज्यादा कुछ नहीं पीओके'

राजनाथ सिंह ने कहा, 'पाकिस्तान के लिए पीओके एक विदेशी क्षेत्र से ज्यादा कुछ नहीं है, जिसका इस्तेमाल आतंकवाद और एंटी-इंडिया प्रोपेगेंडा को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है. वहां (पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में) आतंकी शिविरों और लॉन्च पैडों को नष्ट किया जाना चाहिए, अन्यथा उन्हें उचित जवाब का सामना करना पड़ेगा.'

'2047 तक विकसित देश बनने की राह पर भारत'

रक्षा मंत्री ने पाकिस्तानी नेता अनवर-उल-हक पर उनके भारत विरोधी बयानों को लेकर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान धार्मिक आधार पर लोगों को भारत के खिलाफ भड़काने की कोशिश कर रहा है और वहां के नागरिकों पर अत्याचार कर रहा है.'

Advertisement

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया की सबसे बड़ी डिजिटल अर्थव्यवस्था के रूप में उभरा है. भारत, जिसके पास अब 5G यूजर्स की सबसे बड़ी संख्या है, 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनने की राह पर है.

'आज जब भारत बोलता है तो दुनिया सुनती है'

रक्षा मंत्री ने कहा, 'आज जब भारत बोलता है, तो दुनिया ध्यान से सुनती है. हमारे वैज्ञानिक भारतीय धरती पर रक्षा उपकरण बना रहे हैं और उन्हें दूसरे देशों को निर्यात कर रहे हैं. इसके अलावा, देश में 1.30 लाख स्टार्ट-अप चालू हैं.' राजनाथ सिंह ने युवाओं से भारत के इतिहास को गहराई से जानने की अपील की और कहा कि यह देश की विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियों को दर्शाता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement