रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) और अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन (Lloyd Austin) के बीच सोमवार को फोन पर बात हुई. दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय संबंधों पर बातचीत के साथ-साथ अफगानिस्तान के हालातों (Afghanistan Crisis) पर भी चर्चा हुई.
इस बातचीत के बाद राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर इसे 'गर्मजोशी' बताया. रक्षा मंत्री ने ट्वीट किया, 'अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन के साथ गर्मजोशी से बात हुई. हमने अफगानिस्तान की स्थिति समेत द्विपक्षीय रक्षा सहयोग और क्षेत्रीय मामलों से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की.'
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन के बीच सोमवार शाम को टेलीफोन पर बात हुई. दोनों ने अफगानिस्तान, द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की. इसके साथ ही दोनों के बीच रक्षा सहयोग पर भी चर्चा हुई. दोनों ने रक्षा सहयोग में बारीकी से काम करने उम्मीद जताई. इसके अलावा आतंकवाद को लेकर भी दोनों नेताओं के बीच बात हुई.
Had a warm telephone conversation with @SecDef Mr Lloyd Austin. We discussed issues pertaining to bilateral defence cooperation & regional matters including situation in Afghanistan.We agreed to continue the useful dialogue & look forward to strengthening the partnership further.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) September 20, 2021
दोनों नेताओं ने हाल ही में अफगानिस्तान में चलाए गए इवैक्युएशन ऑपरेशन में आपसी सहयोग की सराहना की और अफगानिस्तान के मौजूदा हालातों को देखते हुए लगातार संपर्क में बने रहने पर सहमति जताई.
ये भी पढ़ें-- तालिबान राज में अफगानिस्तान में रीग्रुप हो रहा है अलकायदा, CIA की रिपोर्ट में कई दावे
22 सितंबर को अमेरिका जा सकते हैं मोदी
22 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अमेरिका के दौरे पर जा सकते हैं. वहां पर उनकी मुलाकात अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) से भी हो सकती है. अफगानिस्तान में हुई उठापठक के बीच मोदी का अमेरिकी दौरा काफी माना जा रहा है. 25 सितंबर को पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा में भी जा सकते हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि पीएम मोदी इस दौरे के दौरान अफगानिस्तान और चीन को लेकर जो बाइडेन से बात कर सकते हैं.
इस सब के अलावा 24 सितंबर को QUAD देशों का महत्वपूर्ण सम्मेलन हो सकता है जिसका हिस्सा प्रधानमंत्री मोदी भी बनने जा रहे हैं. पीएम मोदी और बाइडेन के अलावा ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन और जापानी पीएम योशीहिदे सुगा के इस सम्मेलन का हिस्सा बनने वाले हैं.