चीन पर लंबे समय से बने तनाव और जबरदस्त ठंड में सैनिकों की तैनाती के बीच जवानों के मनोबल को बढ़ाने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज रविवार को दशहरे के अवसर पर सिक्किम में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) का दौरा और 'पूजन' (शस्त्र पूजन) करेंगे. रक्षा मंत्री के शस्त्र पूजन के दौरान भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे भी मौजूद रहेंगे.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सिक्किम के सेरेथंग में रविवार सुबह 8.55 से 9.25 बजे के बीच शस्त्र पूजा करेंगे. इस बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में सुकना कॉर्प्स का दौरा किया.
सुकना कॉर्प्स पर चीन और भूटान से लगती सीमाओं की रक्षा करने की जिम्मेदारी है.
देखें: आजतक LIVE TV
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सेना प्रमुख नरवणे शनिवार को सुकना सैन्य शिविर पहुंचे. दोनों दार्जिलिंग और सिक्किम की दो दिन की यात्रा पर हैं. इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सेना प्रमुख नरवणे फॉरवर्ड एरिया का दौरा करेंगे और सैनिकों के साथ बातचीत भी करेंगे.
दशहरे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 'शस्त्र पूजा' भी करेंगे और अपनी यात्रा के दौरान सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) की ओर से निर्मित बुनियादी ढांचा परियोजना का उद्घाटन करेंगे.
इससे पहले पिछले साल भी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शस्त्र पूजा किया था. पिछले साल दशहरे के अवसर पर रक्षा मंत्री फ्रांस में थे और फाइटर जेट राफेल की डिलिवरी लेने के दौरान रक्षा मंत्री ने विमान की विधिवत शस्त्र पूजा की थी.
राजनाथ सिंह ने फाइटर जेट राफेल में उड़ान भरने से पहले उसकी शस्त्र पूजा की थी. उन्होंने राफेल पर 'ऊं' शब्द लिखाकर रक्षा सूत्र भी विमान पर बांधा था. यही नहीं उन्होंने नारियल फोड़ा और राफेल विमान के टायर के नीचे नींबू भी रखा था. हालांकि इस पर तब काफी बवाल मचा था. कांग्रेस ने इसकी आलोचना की थी.