scorecardresearch
 

आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़े कदम, मोदी सरकार ने कई मिसाइल-हेलीकॉप्टर टेंडर किए रद्द

आत्मनिर्भर का नारा देने वाली मोदी सरकार ने इस दिशा में बड़ा कदम बढ़ा लिया है. केंद्र की तरफ से कई हेलीकॉप्टर और मिसाइल सौदों को रद्द कर दिया गया है. कई ऐसे भी सौदे हैं जिनकी अभी समीक्षा जारी और उन पर भी जल्द कोई फैसला हो सकता है.

Advertisement
X
पीएम नरेंद्र मोदी ( पीटीआई)
पीएम नरेंद्र मोदी ( पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सरकार की मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने की तैयारी
  • भारत में ही बने सेना के हथियार, सरकार की मुहिम
  • कई सौदों की समीक्षा, केंद्र सरकार जल्द लेगी फैसला

केंद्र की मोदी सरकार लगातार रक्षा सौदों में आत्मनिर्भर बनने की पहल कर रही है. इसी कड़ी में अब बड़ा फैसला लेते हुए कम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल और 14 हेलीकॉप्टर खरीदने वाले सौदे को रद्द कर दिया गया है. मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने ये बड़ा कदम उठाया है.

Advertisement

ऐसी खबरें पहले से आ रही थीं कि सरकार जल्द ही उन सौदों को रद्द या फिर स्थगित कर सकती है जिनमें पूरी तरह विदेशी देशों पर निर्भरता है. तीनों सेनाओं को भी स्पष्ट कर दिया गया है कई पुराने सौदों को अब स्थगित या फिर कैंसिल कर दिया जाएगा. सरकार इस समय कई सौदों की समीक्षा कर रही है. 

पुरानी रणनीति, अमलीजामा पहनाने का समय

इस लिस्ट में P-8I एयरक्रॉफ्ट, रूस का शॉट एयर डिफेंस सिस्टम जैसे हथियार भी शामिल हैं जिनके आयात पर अभी रोक तो नहीं लगी है लेकिन सरकार ने इस पर भी अपना मंथन शुरू कर दिया है. अब जानकारी के लिए बता दें कि भारत सरकार ने ये कदम उठाने से पहले कई अधिकारियों से बातचीत की है. कई बैठकों का दौर पहले ही हो चुका है. एक बैठक में पीएम मोदी संग तब के सीडीएस बिपिन रावत भी मौजूद थे. ऐसे में सरकार ने अपनी मंशा पहले ही साफ कर दी थी. रक्षा सौदों में आत्मनिर्भर बनना था और मेक इन इंडिया को और ज्यादा व्यापक करना था. 

Advertisement

वैसे रक्षा मंत्रालय के एक अतिरिक्त सचिव-रैंक के अधिकारी द्वारा तीनों सेनाओं के प्रमुख को एक नोट लिखा गया था. उस नोट में बताया गया था कि किसी भी रक्षा वस्तु का आयात नहीं किया जा रहा है. नोट में ये भी स्पष्ट कर दिया गया कि अभी के लिए सभी पूंजी और राजस्व खरीद की विस्तृत समीक्षा की जा रही है. अब सरकार का ये फैसला कई परियोजनाओं को प्रभावित करने वाला है. फिर चाहे वो परियोजनाएं फाइटर प्लेन से जुड़ी हों या फिर जहाज और बंदूकों से, एक फैसला सबकुछ बदल सकता है.

Advertisement
Advertisement