
दिल्ली में विधायकों और मंत्रियों की सैलरी बढ़ गई है. अब विधायकों को हर महीने 54 हजार की बजाय 90 हजार रुपये मिला करेंगे. वहीं, मंत्रियों, मुख्यमंत्री, स्पीकर और डिप्टी स्पीकर को 70 हजार रुपये की बजाय 1.70 लाख रुपये सैलरी मिलेगी.
दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने पिछले साल जुलाई में विधायकों और मंत्रियों की सैलरी-भत्ते बढ़ाने का बिल पेश किया था. अब इस प्रस्ताव को केंद्र सरकार से मंजूरी मिल गई है. इसके बाद दिल्ली सरकार के कानून विभाग ने इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.
इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद अब दिल्ली के विधायकों की संख्या 67 फीसदी और मंत्रियों-मुख्यमंत्री की सैलरी 136 फीसदी तक बढ़ गई है.
विधायकों को कितनी सैलरी मिलेगी?
- केजरीवाल सरकार का दावा है कि 12 साल बाद दिल्ली के विधायकों, मंत्रियों की सैलरी-भत्ते बढ़ाए गए हैं. विधायकों की अब बेसिक सैलरी 12 हजार से बढ़कर 30 हजार रुपये हो जाएगी.
- इसके अलावा 25 हजार रुपये निर्वाचन भत्ता, 10 हजार रुपये यात्रा भत्ता, टेलीफोन भत्ता 10 हजार रुपये और सचिवालय भत्ता 15 हजार रुपये मिलेगा.
मंत्रियों-स्पीकर को कितनी मिलेगी सैलरी?
- मंत्रियों, मुख्यमंत्रियों, स्पीकर, डिप्टी स्पीकर और नेता प्रतिपक्ष को हर महीने सैलरी और भत्ते मिलाकर 72 हजार रुपये की बजाय 1.70 लाख रुपये मिलेंगे.
- इनकी बेसिक सैलरी 20 हजार से बढ़कर 60 हजार रुपये कर दी गई है. साथ ही निर्वाचन भत्ता 18 हजार से बढ़ाकर 30 हजार, सम्प्चुअरी अलाउंस (गेस्ट के खर्च के लिए अलग से भत्ता) 25 हजार रुपये मिलेगा. वहीं, डेली अलाउंस भी एक हजार से बढ़कर 1,500 रुपये कर दिया गया है.
किस राज्य के विधायकों की कितनी सैलरी?
हर राज्य के विधायकों की सैलरी और भत्ते अलग-अलग होते हैं. आम आदमी पार्टी ने पिछले साल जुलाई में एक डेटा साझा किया था. इसमें दावा किया था कि सबसे ज्यादा सैलरी तेलंगाना के विधायकों की है.
तेलंगाना में हर विधायक को हर महीने 2.50 लाख रुपये मिलते हैं. इसमें सैलरी और भत्ते शामिल हैं. दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र है, जहां के विधायकों को हर महीने सैलरी और भत्ते मिलाकर 2.32 लाख रुपये मिलते हैं.
12 साल बाद बढ़ी सैलरी
दिल्ली के विधायकों की सैलरी और भत्ते में बढ़ोतरी 12 साल बाद हुई है. आखिरी बार 2011 में सैलरी और भत्ते बढ़े थे.
14 फरवरी 2023 से विधायकों को 90 हजार रुपए सैलरी मिलेगी. जबकि, मुख्यमंत्री, मंत्री, स्पीकर और विपक्ष के नेता को 1.72 लाख रुपए मिलेंगे.