दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 22 जनवरी को अपनी ओपीडी सेवाएं दोपहर 2ः30 बजे तक बंद करने का अपना फैसला वापस ले लिया है. दिल्ली एम्स के एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर राजेश कुमार ने एक सर्कुलर जारी करते हुए कहा है कि संस्थान का आउटपेशेंट डिपार्टमेंट 22 जनवरी को नियमित समय के अनुसार काम करेगा. इस दिन अपाॅइमेंट लेने वाले मरीजों को ओपीडी में सर्विस मिलेगी. सभी क्लिनिकल केयर सेवाएं उपलब्ध रहेंगी. उन्होंने सभी विभागों के एचओडी और सेंटरों के प्रमुखों को इस संबंध में अपने स्टाफ को सूचित करने का निर्देश दिया है.
इससे पहले शनिवार को दिल्ली एम्स ने घोषणा की थी कि 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का जश्न मनाने के लिए अस्पताल दोपहर 2ः30 बजे तक बंद रहेगा. एम्स ने अपने आदेश में कहा था कि इमरजेंसी सेवा हर रोज की तरह सोमवार को भी जारी रहेगी. ताकि आपात स्थिति वाले मरीजों को कोई परेशानी न हो. राम मनोहर लोहिया अस्पताल ने भी ऐसे ही एक आदेश में कहा था कि 22 जनवरी के दिन संस्थान में ओपीडी रजिस्ट्रेशन काउंटर दोपहर 1 बजकर 30 बजे के बाद खुलेंगे. फिलहाल आरएमएल की ओर से इस संबंध में कोई नया आदेश सामने नहीं आया है.
दरअसल, 22 जनवरी को अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. इस समारोह को देशभर में एक उत्सव की तरह मनाया जाएगा. इस बात ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने 22 जनवरी को सभी केंद्रीय संस्थानों और दफ्तरों में आधे दिन की छुट्टी (दोपहर 2:30 बजे तक) की घोषणा की है. कई भाजपा शासित राज्यों ने भी केंद्र सरकार की तरह अपने सरकारी संस्थानों में आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की है. साथ असम और यूपी समेत कुछ अन्य राज्यों ने 22 तारीख को ड्राई डे घोषित किया है. मांस की दुकानें भी बंद रखने का आदेश जारी किया गया है. गोवा के कसीनो भी 22 जनवरी को बंद रहेंगे.
इतना ही नहीं, भारत का शेयर मार्केट भी कल बंद रहेगा. उसके बदले शनिवार को छुट्टी वाले दिन शेयर बाजार में ट्रेडिंग हुई. प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अतिथियों का अयोध्या पहुंचना शुरू हो गया है. पीएम मोदी इस समारोह के मुख्य यजमान होंगे. उनके हाथों ही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. देश विदेश से 8000 से ज्यादा मेहमान अयोध्या पहुंचेंगे. अनुमान है कि 100 के करीब चार्टर्ड फ्लाइट्स अयोध्या एयरपोर्ट पर लैंड करेंगी. इन विमानों की पार्किंग के लिए 5 राज्यों के 15 एयरपोर्ट्स पर व्यवस्था की गई है. अयोध्या एयरपोर्ट पर पीएम मोदी के प्लेन के अलावा सिर्फ 7 विमान ही पार्क होंगे.