scorecardresearch
 

आतिशबाजी ने बढ़ा दी सांसों की मुश्किलें, दिल्ली में AQI 400 के करीब, रात को विवेक विहार में 30 गुना तक बढ़ गया था प्रदूषण

दिवाली पर जश्न में लोग ऐसे मगन हुए कि पूरी दिल्ली को धुआं धुआं कर दिया. राजधानी के हर कोने से पटाखों की आवाज देर रात तक गूंजती रही. लाख सख्ती के बावजूद यहां भी दिल्ली वालों ने जमकर पटाखे जलाए. इसका असर एक्यूआई पर देखने को मिल रहा है और दिल्ली के कई इलाकों में हवा बेहर खराब है.

Advertisement
X
दिल्ली के कई इलाकों में बढ़ा वायु प्रदूषण
दिल्ली के कई इलाकों में बढ़ा वायु प्रदूषण

दिल्ली में दिवाली के बाद प्रदूषण के लेवल में खतरनाक इजाफा हुआ है. खराब हवा ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है. सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में 24 घंटे का औसत प्रदूषण भी बढ़कर 359 पर पहुंच गया.

Advertisement

आतिशबाजी की वजह से दिल्ली का मौसम धुंधला सा हो गया है. दिल्ली का कई जगहों पर पीएम 2.5 का स्तर तय सीमा से कई गुना ज्यादा हो गया. शुक्रवार सुबह 6 बजे दिल्ली के नेहरू नगर, पटपड़गंज, अशोक विहार और ओखला में AQI का स्तर 350 से 400 के बीच रहा. 

विभिन्न जगहों पर सुबह 6 बजे तक का AQI

सीपीसीबी (केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड) के अनुसार, सुबह 6 बजे तक दिल्ली के विभिन्न जगहों पर वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) का स्तर बेहद खराब रहा.

अलीपुर में 350, आनंद विहार में 396, अशोक विहार में 384, आया नगर में 352, बवाना में 388, चांदनी चौक 336. दिलशाद गार्डन 257, नॉर्थ कैंपस 390, पंजाबी बाग में 391, सोनिया विहार 392, अरबिंदो मार्ग 312, नजफगढ़ 329, नरेला में 288, जवाहरलाल नेहरू 340, लोधी रोड 352 द्वारका 349, बुराड़ी क्रॉसिंग 394 और आईजीआई एयरपोर्ट में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 375 दर्ज किया गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: दिल्ली: दिवाली पर खूब हुई आतिशबाजी, प्रदूषण में भारी बढ़ोतरी, 'बेहद खराब' श्रेणी में पहुंचा AQI

25 से 30 गुना तक बढ़ा प्रदूषण

दिवाली की रात हुई आतिशबाजी के बाद दिल्ली एनसीआर के कई प्रदूषण मापक स्टेशनों पर प्रदूषण का स्तर आधी रात के आसपास खतरनाक स्तर से अधिक पर पहुंच गया था.हालांकि रात 1 बजे के बाद पीएम2.5 और पीएम10 के स्तर में काफी गिरावट आई, लेकिन अभी भी यह गंभीर स्तर पर है.

विवेक विहार में यह स्तर 1800 माइक्रोग्राम/मीटर क्यूब तक पहुंच गया, जो तय सीमा से 30 गुना अधिक है. नेहरू नगर और पटपड़गंज में आधी रात के आसपास लगभग 1500 माइक्रोग्राम/मीटर क्यूब दर्ज किया गया, जो पीएम2.5 के लिए मानक सीमा से लगभग 25 गुना अधिक है.

दिल्ली में दिवाली की रात दमकल विभाग को आग लगने की कुल 318 कॉल्स मिली. ये कॉल्स 31 अक्टूबर से लेकर अभी तक की हैं इनमें सभी तरह की छिटपुट कॉल्स भी शामिल हैं. दमकल के मुताबिक इन सभी कॉल्स को देखते हुए गाड़ियां भेजी गई थीं. 

दिल्ली में आतिशबाजी रोकने के लिए की गई थी तैयारी

दिवाली की शाम दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने ऐलान किया था कि राजधानी में पटाखों पर प्रतिबंध लागू करने के लिए 377 टीमें बनाई गई हैं. उन्होंने कहा था कि अधिकारी जागरूकता फैलाने के लिए रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन, मार्केट एसोसिएशन और सामाजिक संगठनों से बात कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि टीमों का गठन यह सुनिश्चित करने के लिए किया गया ताकि पटाखे न फोड़े जाएं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: इतने शहर हैं इंडिया में, दिल्ली ही क्यों प्रदूषण से जूझ रही? मुंबई-बेंगलुरू-चेन्नई-कोलकाता का क्या हाल है

लगातार जहरीली हो रही है हवा

आपको बता दें कि दिल्ली में दशहरे के बाद से हवा जहरीली बनी हुई है. AQI लगातार खराब श्रेणी में बना हुआ है. हालांकि पिछले दो दिन से हालात में हल्के सुधार हुए थे. लेकिन, दिवाली पर एक्यूआई में जैसी बढ़ोत्तरी की आशंका जताई जा रही थी वो सच हुई. पटाखों ने दिल्ली में हवा का हाल फिर से बेहद ही खराब कर दिया है 
 

Live TV

Advertisement
Advertisement