वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने दिल्ली के (वायु गुणवत्ता सूचकांक) AQI में अचानक वृद्धि पर राज्य सरकारों और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों के साथ इमरजेंसी मीटिंग की है. मीटिंग में कहा गया कि निरीक्षण टीमों की पर्याप्त तैनाती के माध्यम से जीआरएपी प्रोविजन को सख्ती से लागू किया जाए.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने आज शाम चार बजे दिल्ली का AQI 434 दर्ज किया. जो कल दर्ज किए गए AQI (371) से 63 अंक ज्यादा है. रविवार की तुलना में सोमवार को औसत AQI में अचानक वृद्धि को देखते हुए, एनसीआर और आसपास के क्षेत्रों में CAQM ने तुरंत समीक्षा बैठक आयोजित की.
AQI कम करने के लिए बैठक
बैठक में राज्य सरकार के प्रतिनिधियों/एनसीआर पीसीबी/डीपीसीसी के अध्यक्षों और सदस्य सचिवों को वायु गुणवत्ता में और गिरावट को रोकने के साथ-साथ दिल्ली के पूरे एक्यूआई को कम करने के लिए जीआरएपी के प्रावधानों को अधिक सख्ती से लागू करने की बात कही गई. मौजूदा समय में इसे 'गंभीर' स्तर बताया गया.
राज्य सरकार के अधिकारियों/एनसीआर प्रदूषण नियंत्रण बोर्डों/डीपीसीसी ने आश्वासन दिया कि वे जीआरएपी के कार्यान्वयन की समीक्षा करेंगे और प्रदूषण नियंत्रण और शमन उपायों को और तेज करेंगे.