दिल्ली एयरपोर्ट पर एक बुजुर्ग व्यक्ति को CPR (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) देकर जान बचाने वाली डॉक्टर प्रिया ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी है. घटना 17 जुलाई की है, इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. डॉक्टर प्रिया ने बताया कि वह अमरनाथ यात्रा से लौट रही थीं और दिल्ली से उनकी फ्लाइट 2:30 घंटे लेट थी. एयरपोर्ट पर इंतजार करने के दौरान ये घटना घटी.
अमरनाथ यात्रा से लौट रहे थे डॉक्टर कपल
प्रिया ने बताया, 'सबसे पहली बात कि भगवान की जगह कोई नहीं ले सकता. हम भगवान के माध्यम मात्र हैं, उनकी कृपा और उनके इशारे से हम कोई भी काम कर सकते हैं. हम अमरनाथ यात्रा से लौट रहे थे और दिल्ली से हमारी फ्लाइट 2:30 घंटे लेट थी...हमारे बगल वाली स्टॉल पर एक आदमी था. वह अचानक गिर पड़ा और हम उसकी तरफ दौड़े. मेरे पति डॉ. रमाकांत गोयल मेरे साथ थे और जब हम वहां पहुंचे तो वहां एक डॉक्टर दंपत्ति डॉ. उमेश बंसल और उनकी पत्नी डॉ. डॉली बंसल भी थे.'
डॉक्टर ने बताया, हम चारों ने देखा तो वह व्यक्ति बिल्कुल बेसुध था, उसकी सांसें रुक चुकी थीं, उसकी धड़कनें बिल्कुल बंद हो चुकी थीं और वह बिल्कुल भी सांस नहीं ले रहा था. उसका रंग नीला पड़ने लगा था, इसलिए हमने तुरंत CPR शुरू किया और करीब 5 मिनट बाद वह थोड़ा सा होश में आया, उसने थोड़ी सांस लेनी शुरू की और उसकी नब्ज थोड़ी सी चलने लगी. हमने CPR देना जारी रखा. थोड़ी देर में उसकी नब्ज थोड़ी सामान्य हुई. इतने में एयरपोर्ट स्टाफ को भी बुलाया गया, एयरपोर्ट का पर्सनल स्टाफ वहां आया. जब वह व्यक्ति थोड़ा होश में आया तो हमने उसकी पत्नी को बुलाया, फिर उसे एयरपोर्ट ले कर्मचारी ले गए...'
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति को दिल का दौरा पड़ते देख डॉक्टर कपल की जान बचाने की पहल की खूब सराहना हो रही है. महिला डॉक्टर का ये वीडियो एक्स पर खूब शेयर किया गया. एक एक्स यूजर ने इस घटना के बारे में पोस्ट करते हुए दावा किया कि यह घटना दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 पर हुई. बताया जाता है कि वह व्यक्ति 60 साल का था और उसे फूड कोर्ट एरिया में दिल का दौरा पड़ा. उन्होंने महिला के काम के लिए आभार व्यक्त किया. सीपीआर शुरू होने के कुछ ही समय बाद वह व्यक्ति फिर से जीवित हो गया.