दिल्ली सरकार लोगों को इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने के लिए प्रेरित कर रही है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को तवज्जो देने के लिए एक इनिशिएटिव लिया है.
केजरीवाल सरकार ने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. इस नंबर पर कॉल इलेक्ट्रिक व्हीकल से जुड़ी हर छोटी बड़ी जानकारी प्राप्त की जा सकती है. दिल्लीवासी 9810336008 पर 'हैलो' मैसेज कर ईवी के बारे में सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली देश की इलेक्ट्रिक व्हीकल राजधानी बनेगी.
बता दें कि देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा देने के लिए सरकार तेजी से आगे बढ़ रही है. सब्सिडी और शहरों में चार्जिेग फैसेलिटी के लिए कदम उठाने के बाद अब देश का पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल फ्रेंडली हाइवे भी तैयार कर लिया गया है.
दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे होगा इलेक्ट्रिक व्हीकल फ्रेंडली
दिल्ली-चंडीगढ़ हाइवे देश का पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल फ्रेंडली हाइवे होगा. इस हाइवे पर भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) ने भारत सरकार के भारी उद्योग मंत्रालय की FAME-1 स्कीम के तहत चार्जिंग स्टेशन का नेटवर्क तैयार किया है.
मिड-पॉइंट पर चार्जिंग स्टेशन
दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे के लगभग मिड-पॉइंट यानी कि करनाल में कर्ण लेक रिसॉर्ट पर एक स्टेट ऑफ द आर्ट चार्जिंग स्टेशन बनाया गया है. भारी उद्योग मंत्री महेन्द्र नाथ पान्डे ने गुरुवार को इसका उद्घाटन किया. ये चार्जिंग स्टेशन देश में अभी उपलब्ध हर तरह की इलेक्ट्रिक कार को चार्ज करने में सक्षम है. BHEL इसके अलावा हाइवे पर अन्य चार्जिेग स्टेशन को भी अपग्रेड करने पर काम कर रही है.
हर 25-30 किमी पर होगा चार्जिंग स्टेशन
सरकार की योजना है कि इस हाइवे पर हर 25 से 30 किलोमीटर की दूरी पर इसी तरह के और चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे. इससे जहां इलेक्ट्रिक व्हीकल ओनर्स की चिंताएं दूर होंगी. वहीं ये इंटर-सिटी ट्रैवल के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल के उपयोग को भी बढ़ावा देगा.