scorecardresearch
 

केबल, इंटरनेट और बिजली तारों के जंजाल ने ली UPSC अभ्यर्थी की जान, कौन है मौत का जिम्मेदार?

रणजीत नगर रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रेसिडेंट कहते हैं कि एमडी इस बात की जांच करें कि कॉलोनी में लगने वाला कम्युनिटी गेट वैध था या अवैध.

Advertisement
X
UPSC अभ्यर्थी की मौत का जिम्मेदार कौन?
UPSC अभ्यर्थी की मौत का जिम्मेदार कौन?

दिल्ली (Delhi) के रणजीत नगर थाना इलाके में 8 ब्लॉक साउथ पटेल नगर में सिविस सर्विसेज एग्जाम की तैयारी कर रहे नीलेश राय की मौत हो गई. अब इसकी जिम्मेदारी किसकी होगी, ये बड़ा सवाल है. पटेल नगर और रणजीत नगर की सभी कॉलोनी में  तारों का मकड़जाल है. आजतक ने रियलिटी चेक के दौरान पाया कि पूरे इलाके में केबल बिजली और इंटरनेट के तारों का जंजाल फैला हुआ है. RWA रणजीत नगर के जनरल सेक्रेटरी जितेंद्र साहू का कहते हैं कि कई बार इलाके के तारों को हटाने के लिए बिजली कंपनी को लिखा है लेकिन ये हटाए नहीं गए.

Advertisement

पॉश और कच्ची कॉलोनियों में केबल और इंटरनेट माफिया का कब्जा 

अनधिकृत कॉलोनी से लेकर नियमित कॉलोनी में केबल टीवी और इंटरनेट माफिया फैला हुआ है. ये बिजली विभाग और स्थानीय पुलिस के अधिकारियों से मिली भगत करके बिजली के खंभों पर केबल टीवी और इंटरनेट के बक्से में से तार गुजार देते हैं,  जिसमें करंट आने का खतरा रहता है. इसमें प्राइवेट केबल टीवी और इंटरनेट माफिया का हाथ होता है. बिना इजाजत के बिजली के खंभों का इस्तेमाल कर रहे हैं. गलियों और कॉलोनी में लगे खंभों पर अवैध तारों की वजह से बारिश के दौरान हादसे का खतरा होता है.

राजधानी में पहले भी हो चुके हैं हादसे

  • 25 जून 2023 को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर महिला की मौत करंट लगने से मौत
  • 27 जून 2023 को तैमूरनगर कालोनी में जलभराव होने से करंट की चपेट में 17 वर्षीय युवक की मौत
  • 2 जुलाई  2023 को एलएन हॉस्पिटल में निर्माणाधीन इमारत में करंट से श्रमिक की मौत
  • 19 मई 2024 को किराडी के इंद्रा एन्क्लेव से गुजरते हुए एक खुले तार से रेहड़ी में करंट आने से व्यक्ति की मौत
  • 29 जून 2024 सिरसपुर अंडरपास में जलभराव के दौरान करंट आने से 2 बच्चों की मौत
  • 28 जून 2024 को किराड़ी में एक दुकान के बाहर लगे लोहे के पाइप में करंट आने से एक व्यक्ति की मौत
  • 13 जुलाई 2024 को यमुना विहार इलाके में बिजली के खंभे में करंट आने से महिला की मौत

कौन जिम्मेदार, किस पर कार्रवाई?

Advertisement

दिल्ली पुलिस के पूर्व एसीपी वेद भूषण का कहना है कि करंट लगने से हुई मौत के मामले में जल्दी गिरफ्तारी का प्रावधान नहीं है. दरअसल, घटना के बाद दिल्ली सरकार का एक इलेक्ट्रिकल इंस्पेक्टर मौके पर जाकर जांच करता है कि  इलेक्ट्रॉक्यूशन की वजह क्या थी? केबल फॉल्टी था, सब स्टैंडर्ड बिजली के सामान  थे या फिर कोई और वजह? पोस्टमार्टम रिपोर्ट और इलेक्ट्रिक इंस्पेक्टर की रिपोर्ट के आधार पर ही दिल्ली पुलिस आगे की कार्रवाई करती है.

NDMC में इलेक्ट्रिकल इंजीनियर रहे पीएल झंडू को चीफ इलेक्ट्रिकल इंस्पेक्टर को करंट से होने वाली मौत के सूचना देनी होती है. लोकल थाना पुलिस इस पूरे मामले की जानकारी देती है. अर्थ रेजिस्टेंस क्या है, कोई लूज कनेक्शन तो नहीं.

यह भी पढ़ें: UPSC छात्र की करेंट से मौत मामले में आतिशी ने चीफ सेक्रेटरी को दिए जांच के आदेश, पीड़‍ित को मिलेगा मुआवजा

रणजीत नगर थाना इलाके में आम आदमी पार्टी के पार्षद अंकुश नारंगने केवल ऑपरेटर को तारों के जंजाल को खत्म करने के लिए पत्र लिख दिया है, तो दूसरी तरफ बीजेपी के प्रवीण शंकर कपूर ने ट्विटर पर लिखा.

'जांच होनी चाहिए...'

रणजीत नगर रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रेसिडेंट अनिल कहते हैं कि एमडी इस बात की जांच करें कि कॉलोनी में लगने वाला कम्युनिटी गेट वैध था या अवैध. 

Advertisement

बता दें कि कुछ साल पहले ही दिल्ली हाई कोर्ट ने इस बारे में आदेश किया था कि किसी भी कम्युनिटी में गेट बिना एजेंसी की परमिशन के नहीं लगाया जा सकता और ना ही उसे बंद किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: बारिश के बाद लोहे के गेट में आया करंट, दिल्ली के पटेल नगर में UPSC की तैयारी कर रहे युवक की मौत

Live TV

Advertisement
Advertisement