scorecardresearch
 

केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ सड़क पर AAP कार्यकर्ता, आतिशी-सौरभ सहित हिरासत में कई नेता

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी के द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है. वहीं गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में केजरीवाल द्वारा दायर की गई तत्काल सुनवाई की याचिका मंजूर होने के बाद वापस ले ली गई है.

Advertisement
X
केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ सड़क पर उतरे AAP कार्यकर्ता
केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ सड़क पर उतरे AAP कार्यकर्ता

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को शराब घोटाला मामले में ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई तत्काल सुनवाई की याचिका मंजूर होने के बाद केजरीवाल के द्वारा वापस ले ली गई है. सीएम की गिरफ्तारी के बाद से ही दिल्ली में सियासी सरगर्मी बढ़ गई है. ईडी दफ्तर जिस इलाके में स्थित है, वहां पर धारा 144 लगा दी गई है. एक तरफ जहां भारतीय जनता पार्टी केजरीवाल पर लगे आरोपों का जिक्र करते हुए हमलावर हैं, तो वहीं आम आदमी पार्टी के लीडर्स और कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करने के लिए सड़क पर उतर चुके हैं. 

Advertisement

कई नेता और कार्यकर्ता हिरासत में

केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ प्रोटेस्ट कर रहे पार्टी लीडर्स आतिशी और सौरभ भारद्वाज को हिरासत में लिया गया. प्रदर्शन के दौरान दिल्ली पुलिस ने उन्हें बस में बैठा कर हिरासत में लिया. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दमन से क्रांति नहीं रुकती, केजरीवाल के पूरे परिवार को हाउस अरेस्ट किया गया है. 

Delhi Aatishi saurabh detained

पार्टी के कार्यकर्ता ITO इलाके में धरना पर बैठे हुए हैं. AAP के कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेने के लिए दिल्ली पुलिस बस लेकर धरना स्थल पहुंची और उन्हें बस में भरकर वहां से ले गई.

ITO पर प्रदर्शन के दौरान कई विधायक, मंत्री, लोकसभा उम्मीदवार, पार्षद हिरसात में लिए गए, देखें वीडियो

संभल जिला AAP अध्यक्ष नजरबंद

केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन की आशंका को देखते हुए उत्तर प्रदेश के संभल जिले की पुलिस अलर्ट पर है. पार्टी के जिला अध्यक्ष के आवास पर पुलिस टीम भेजकर उनको नजरबंद कर दिया गया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: रणनीति या मजबूरी... केजरीवाल ने अचानक सुप्रीम कोर्ट से क्यों वापस ली अर्जी?

जयपुर: BJP मुख्यालय के बाहर AAP कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज

केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में जयपुर में भी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. यहां पर पार्टी वर्कर्स ने विरोध जताते हुए बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय तक पहुंच गए. यही नहीं कुछ AAP कार्यकर्ता तो बीजेपी कार्यालय के अंदर तक जा घुसे. इसके बाद पुलिस ने लोगों पर जमकर लाठियां बरसाई और वहां से भगाया गया. इस दौरान कई कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प हुई और हिरासत में ले लिया गया. 

पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज में कई कार्यकर्ताओं को चोट भी आई हैं. AAP महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष गायत्री विश्नोई ने कहा कि प्रदर्शन करना हमारा संवैधानिक हक है लेकिन प्रदर्शन नहीं करने दिया जा रहा हैं और पुलिस लाठीचार्ज करके खदेड़ रही हैं, जो गलत है.

सुप्रीम कोर्ट में ED का कैविएट 

ईडी ने केजरीवाल मामले में सुप्रीम कोर्ट में कैविएट याचिका दाखिल की है. कैविएट याचिका में ईडी ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट कोई भी आदेश देने से पहले उनकी दलील भी सुने. ईडी ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट कोई आदेश देने से पहले उनका पक्ष भी सुने. केजरीवाल की सुनवाई से पहले राउज एवेन्यू कोर्ट के बाहर धारा 144 लगा दी गई है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: केजरीवाल की गिरफ्तारी पर बवाल, 'आप' आज करेगी देशव्यापी विरोध प्रदर्शन

'लोकसभा चुनाव में सेंध की कोशिश...'

आम आदमी पार्टी की सीनियर लीडर आतिशी ने कहा कि बीजेपी दरअसल विपक्षी नेताओं को निशाना बना रही है. ये लोकसभा चुनाव में सेंध लगाने की कोशिश है. हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया गया, कांग्रेस के बैंक खाते फ्रीज किए गए और अब अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया. सिटिंग मुख्यमंत्री को ईडी की हिरासत में सुरक्षा देने की जरूरत है. इस बारे में केंद्र सरकार हमें बताएं. सुप्रीम कोर्ट ने कई बार कहा है कि वह लोकतंत्र की हत्या नहीं होने देंगे. हमें लगता है कि सुप्रीम कोर्ट भी ऐसा ही करेगा.

केजरीवाल को लेकर बीजेपी का तंज

केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि जो जैसा करेगा, वैसा भरेगा. जो घोटाला करेगा, वो जेल जाएगा. केजरीवाल भ्रष्टाचार खत्म करने आए थे, वो पूछते थे कि भ्रष्टाचारी जेल कब जाएंगे. 

'गुरूर टूट गया...'

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने दिल्ली के शराब घोटाले की क्रोनोलॉजी को समझाते हुए कहा कि मार्च 2023 में मनीष सिसोदिया गिरफ्तार हुए थे. संजय सिंह अक्टूबर 2023 में गिरफ्तार हुए थे. इसी महीने अरविंद केजरीवाल को समन भेजा गया. अब तक केजरीवाल को नौ समन भेजे जा चुके हैं. आज उनका गुरूर टूट गया. संबित पात्रा ने आगे कहा कि सिसोदिया और संजय सिंह ने कई अदालतों में जमानत की अर्जी दी है लेकिन उन्हें अभी तक जमानत नहीं मिली. अदालतों ने कहा है कि दिल्ली के लोगों को लूटने की आपराधिक साजिश में सिसोदिया की भागीदारी थी. दिल्ली हाईकोर्ट ने भी कहा है कि आरोप बहुत गंभीर हैं लेकिन पार्टी ड्रामा करने में व्यस्त है. कैग रिपोर्ट में कहा गया है कि शराब नीति से सरकारी खजाने पर 2002 करोड़ रुपये का भार पड़ा था.

Live TV

Advertisement
Advertisement