scorecardresearch
 

साफ-सफाई के लिए बेस्ट तकनीकी सीखने पुणे पहुंची दिल्ली की टीम, MCD जीतने के बाद AAP की नई चुनौती

मंगलवार को दिल्ली विधानसभा समिति अपशिष्ट प्रबंधन (Waste Management) और स्वच्छता में बेस्ट टेक्निक सीखने के लिए पुणे पहुंची है. पुणे पहुंची समिति में आप विधायक आतिशी भी हैं. आप विधायक सौरभ भारद्वाज की अध्यक्षता वाली एमसीडी की समिति ने पिछले हफ्ते ही अपने इस प्लान की घोषणा की थी.

Advertisement
X
स्वच्छता के गुण सीखने पुणे पहुंची दिल्ली की समिति
स्वच्छता के गुण सीखने पुणे पहुंची दिल्ली की समिति

दिल्ली के MCD चुनावों में आम आदमी पार्टी ने सफाई को अहम मुद्दा बनाया था. इसी मुद्दे को लेकर उन्होंने भाजपा को चुनावों में घेरा और जीत दर्ज की. ऐसे में अब AAP शासित दिल्ली सरकार के लिए साफ-सफाई जरूरी टास्क है. इसके लिए दिल्ली विधानसभा समिति ठोस कई शहरों का दौरा कर रही है. मंगलवार को दिल्ली विधानसभा समिति अपशिष्ट प्रबंधन (Waste Management) और स्वच्छता में बेस्ट टेक्निक सीखने के लिए पुणे पहुंची है.

Advertisement

आप विधायक सौरभ भारद्वाज की अध्यक्षता वाली एमसीडी की समिति ने पिछले हफ्ते ही अपने इस प्लान की घोषणा की थी. सौरभ भारद्वाज ने कहा था कि समिति अगले सोमवार से विभिन्न शहरों में जमीनी स्तर पर अध्ययन करेगी और कचरा प्रबंधन को समझने के लिए स्थानीय अधिकारियों के साथ बैठक करेगी. बता दें कि पुणे पहुंची समिति में आप विधायक आतिशी भी हैं. 

अध्ययन और बैठकों के बाद तैयार होगी रिपोर्ट

पिछले सप्ताह सौरभ भारद्वाज ने कहा था कि इस समिति का उद्देश्य पूरे देश और दुनिया से बेस्ट तरीकों को सीखना और शहर में सफाई के तरीकों में सुधार के लिए उन्हें दिल्ली में लागू करना है. समिति के सदस्य और एमसीडी के अधिकारी अब कई शहरों का दौरा कर रहे हैं और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, पृथक्करण और स्वच्छता मॉडल का अध्ययन करने के लिए फील्ड दौरे पर जा रहे हैं. इन तमाम दौरों और बैठकों के बाद यह समिति एक रिपोर्ट तैयार करेगी. इस रिपोर्ट के आधार पर दिल्ली MCD के लिए मजबूत प्लान तैयार होगा और उसी आधार पर दिल्ली में स्वच्छता का ख्याल रखा जाएगा.

Advertisement

सौरभ भारद्वाज ने बताई पूरी योजना 

इस पहल के बारे में बात करते हुए, सौरभ भारद्वाज ने कहा था कि निगम के एकीकरण के बाद MCD में यह एक नए चरण की शुरुआत है. इस समिति का उद्देश्य पूरे देश और दुनिया से सर्वोत्तम प्रथाओं को लाने और शहर की स्वच्छता में सुधार के लिए इसे दिल्ली में लागू करने के लिए है. लोगों का समूह जिसमें समिति के सदस्य और एमसीडी के कुछ वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं, वे देश के चुनिंदा शहरों में अपनी फील्ड यात्रा करेंगे और विभिन्न शहरों में सर्वोत्तम प्रथाओं को समझेंगे और साथ बातचीत करेंगे वरिष्ठ अधिकारी जो स्थानीय नागरिक निकायों में सर्वोत्तम प्रथाओं के लिए जिम्मेदार हैं. 

Advertisement
Advertisement