scorecardresearch
 

कोरोना डेल्टा प्लस के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली के लिए राहत, बीते 24 घंटे में 114 नए केस

कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों का कुल आंकड़ा 24,952 हो गया है. शुक्रवार को जारी आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटे में 4 मरीजों की जान गई है. यह आंकड़ा 30 मार्च के बाद सबसे कम है. 30 मार्च को भी कोरोना से 4 मरीजों की ही मौत हुई थी.

Advertisement
X
दिल्ली में कोरोना मामलों में कमी (सांकेतिक फोटो)
दिल्ली में कोरोना मामलों में कमी (सांकेतिक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली में फिलहाल कोरोना से राहत
  • 24 घंटे में 114 नए केस, 4 की मौत
  • देश में बढ़ रहे हैं डेल्टा प्लस के मामले

एक तरफ देश में कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट के मामले फैल रहे हैं. छह राज्यों में 50 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं दिल्ली के लिए फिलहाल राहत की खबर है. पिछले 24 घंटे में यहां कोरोना के 115 नए मामले सामने आए हैं, जबकि चार लोगों की मौत हुई है. कोरोना संक्रमण दर की बात करें तो फिलहाल प्रदेश में 0.15 फीसदी है. राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 1680 हो गई है. यह आंकड़ा 3 मार्च के बाद सबसे कम है. 3 मार्च को एक्टिव मरीजों की संख्या 1584 थी. 

Advertisement

कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों का कुल आंकड़ा 24,952 हो गया है. शुक्रवार को जारी आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटे में 4 मरीजों की जान गई है. यह आंकड़ा 30 मार्च के बाद सबसे कम है. 30 मार्च को भी कोरोना से 4 मरीजों की ही मौत हुई थी.  

फिलहाल 503 कोरोना मरीज होम आइसोलेशन में हैं. कंटेनमेंट जोन्स की संख्या 2048 है. अब तक के न्यूनतम स्तर पर सक्रिय मरीजों की दर 0.11 फीसदी हुई थी. रिकवरी दर बढ़कर 98.14 फीसदी हुई है. यह अब तक की सबसे बड़ी रिकवरी दर है. अब तक कोरोना संक्रमित होने वाले मरीजों का कुल आंकड़ा 14,33,590 हो चुका है. 

इसके साथ ही 24 घंटे में कुल 198 मरीज डिस्चार्ज हुए. इसके साथ ही ठीक होने वाले मरीजों का कुल आंकड़ा 14,06,958 हो गया है. पिछले 24 घंटे में 77,477 टेस्ट किए गए हैं. इसके साथ ही अब तक किए गए कुल टेस्ट का आंकड़ा 2,11,30,759 हो गया है. वहीं दिल्ली में कोरोना डेथ रेट 1.74 फीसदी है. 

Advertisement

और पढ़ें- देश में कोरोना से राहत, 125 जिलों में ही मिल रहे 100 से ज्यादा केस, रिकवरी रेट में हो रही बढ़ोतरी

डेल्टा प्लस वैरिएंट के 50 मामले

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर की गति तो धीमी पड़ने लगी है, लेकिन नया वैरिएंट सामने आने के बाद चिंता बढ़ गई है. पिछले दिनों देश में सामने आए कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट के मामलों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी जारी है. सरकार ने जानकारी दी है कि अब तक भारत के 18 जिलों में कोरोना डेल्टा प्लस वैरिएंट के 50 मामले सामने आ चुके हैं.

कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट के केस सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में मिले हैं. यहां पर अब तक 20 मामले मिल चुके हैं, जबकि मध्य प्रदेश में 7 मरीज सामने आए हैं. पंजाब-गुजरात में 2-2, केरल में तीन, आंध्र प्रदेश में एक, तमिलनाडु में 9, ओडिशा में एक, राजस्थान में एक, जम्मू और कर्नाटक में भी एक-एक केस सामने आया है.

 

Advertisement
Advertisement