scorecardresearch
 

दिल्ली में कोरोना से मौत का आंकड़ा 8 हजार के पार, 24 घंटे में गई 98 मरीजों की जान

दिल्ली में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. पिछले 24 घंटे में राजधानी में 98 और मरीजों की मौत हो गई है. इस तरह से दिल्ली में कोरोना से मौत का आंकड़ा 8 हजार को पार कर गया है. वहीं इस दौरान कुल 7,546 नए केस सामने आए हैं जिससे दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या 5,10,630 हो गई है.

Advertisement
X
दिल्ली में कोरोना से मौत का आंकड़ा 8 हजार के पार (सांकेतिक-पीटीआई)
दिल्ली में कोरोना से मौत का आंकड़ा 8 हजार के पार (सांकेतिक-पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कुल संक्रमितों की संख्या 5,10,630 हुई
  • मौत का आंकड़ा 8 हजार के पार, 8,041 लोगों की मौत
  • दिल्ली में एक्टिव मरीजों की संख्या 43,221

दिल्ली में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. पिछले 24 घंटे में राजधानी में 98 और मरीजों की मौत हो गई है. इस तरह से दिल्ली में कोरोना से मौत का आंकड़ा 8 हजार को पार कर गया. जबकि इस दौरान कुल 7,546 नए केस सामने आए हैं जिससे दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या 5,10,630 हो गई है.

Advertisement

त्योहारी सीजन में दिल्ली में कोरोना का प्रकोप फिर से दिख रहा है. पिछले 24 घंटे में 98 लोगों की मौत के साथ ही मौत का आंकड़ा 8 हजार को पार कर गया और अब यह संख्या 8,041 तक पहुंच गई है. कल बुधवार को दिल्ली में 131 लोगों की मौत हुई थी और यह राजधानी में एक दिन में कोरोना से होने वाली मौत के मामलों का नया रिकॉर्ड भी है. इससे पहले दिल्ली सरकार की 12 नवंबर को जारी हेल्थ बुलेटिन में 24 घंटे में 104 लोगों की मौत हुई थी.

पिछले 24 घंटे में राजधानी में 7,546 कोरोना के नए केस सामने आए हैं जिससे दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या 5,10,630 तक पहुंच गई है. इस दौरान 6,685 मरीज ठीक भी हुए. इस तरह से दिल्ली में ठीक होने वालों की कुल संख्या 4,59,368 हो गई है. दिल्ली में एक्टिव मरीजों की संख्या 43,221 है.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

पिछले 24 घंटे में 62,437 टेस्ट हुए हैं जिसमें आरटीपीसीआर में 22,067 और एंटीजन में 40,370 टेस्ट हुए. दिल्ली में आरटीपीसीआर टेस्ट का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है.

दिल्ली में संक्रमण दर 12.09 फीसदी है जबकि रिकवरी दर 89.96 फीसदी तक पहुंच गई है. यहां पर एक्टिव मरीजों की दर 8.46 फीसदी है. जबकि दिल्ली में कोरोना डेथ रेट 1.57 फीसदी है. राजधानी में होम आइसोलेशन में 25,367 मरीज हैं. अब तक यहां पर कुल 56,53,091 टेस्ट हो चुके हैं.

मास्क न लगाया तो 2000 का जुर्माना

इस बीच अरविंद केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में कोरोना के आंकड़े बेतहाशा बढ़ने पर नई सख्ती की तैयारी में है. शादी में 200 मेहमानों की मिली छूट को वापस लेने के बाद अब मास्क नहीं पहनने वालों को अब 2,000 तक जुर्माना देना पड़ सकता है. मुख्यमंत्री सीएम अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल अनिल बैजल से इस बारे में बात की है. पहले मास्क ने पहनने पर 500 रुपये का जुर्माना था.

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने आज गुरुवार को कहा कि दिल्ली में अब अगर कोई मास्क नहीं पहनेगा तो उसके ऊपर 2,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. अभी तक 500 रुपये का जुर्माना होता था.

Advertisement
Advertisement