scorecardresearch
 

दिल्ली: एक दिन में 5000 से ज्यादा केस, स्वास्थ्य मंत्री बोले- आ सकती है कोरोना की तीसरी लहर

दिल्ली में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,70,014 हो चुकी है. वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के चलते 40 मरीजों ने दम तोड़ दिया. दिल्ली में अब तक कोरोना से कुल 6396 मरीजों की मौत हो चुकी है.

Advertisement
X
Delhi Health minister Satyendra Jain on Corona
Delhi Health minister Satyendra Jain on Corona

दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में जबदरदस्त उछाल जारी है. इस बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने राजधानी में कोरोना के तीसरी लहर के संकेत भी दिए हैं. बता दें कि बुधवार को दिल्ली में पहली बार 24 घंटे के अंदर कोरोना के 5000 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए. मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5,673 मामले सामने आए हैं और यह 24 घंटे के लिहाज से अभी तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है.

Advertisement

दिल्ली में कोरोना केस के रिकॉर्ड तोड़ मामलों पर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, 'मेरे ख्याल से अभी एक हफ्ता इंतजार कीजिए उसके बाद ट्रेंड बता सकेंगे. अभी थोड़ा जल्दी होगा इसको तीसरी वेव कहना लेकिन हो भी सकता है.'

दिल्ली में कोरोना के रिकॉर्ड मामले सामने आने पर उन्होंने कहा, 'त्योहारों का सीजन है और थोड़ी सर्दी भी है और एक हमने स्ट्रैटेजी बदली है कि जो भी व्यक्ति पॉजिटिव आता है उसके पूरे परिवार को और उसके करीबी कॉन्टैक्ट को टेस्ट कर रहे हैं और एक बार नहीं बल्कि हम दो-दो बार भी कर रहे हैं. चार-पांच दिन के अंदर दोबारा भी कर रहे हैं.'

जैन ने कहा, 'हमारा आईडिया यह है कि एक भी केस बचे ना. तो इसकी वजह से हो सकता है कि आपको नंबर थोड़े ज्यादा लग रहे हों लेकिन इसको खत्म और कंटेन करने के लिए यह सबसे अच्छी स्ट्रैटेजी है. मुझे लगता है कि इसके नतीजे जल्दी आएंगे.'

Advertisement

उन्होंने आजतक से बातचीत में कहा, 'हमने कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग को और मजबूत किया है और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के साथ ट्रेसिंग भी मजबूत की है. पहले सबके टेस्ट किए जाते थे लेकिन अब हमने इसको बहुत ज्यादा स्पेसिफिक कर दिया है. कोई एक व्यक्ति पॉजिटिव मिलता है तो उसके जितने भी कॉन्टैक्ट हैं उनकी भी टेस्टिंग की जा रही है.'

देखें: आजतक LIVE TV 

स्वास्थ्य मंत्री जैन ने कहा, जब संक्रमित के पूरे परिवार की टेस्टिंग होती है तो कई बार पूरा परिवार भी पॉजिटिव निकल आता है. पहले हम इंतजार करते थे कि परिवार में कुछ लक्षण आदि नजर आएं तो टेस्ट करें लेकिन अब हम सबके टेस्ट कर रहे हैं. परिवार के भी और करीबी कॉन्टैक्ट के भी.

बता दें कि दिल्ली में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,70,014 हो चुकी है. वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के चलते 40 मरीजों ने दम तोड़ दिया. दिल्ली में अब तक कोरोना से कुल 6396 मरीजों की मौत हो चुकी है. राहत यह रही कि दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 4128 लोग ठीक हुए. अब तक कुल 3,34,240 मरीज ठीक हुए हैं.

ये भी पढ़ें-

 

Advertisement
Advertisement