देश में कोरोना के मामलों में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है. रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोविड-19 के 5,357 नए मामले दर्ज किए गए हैं. नए मामले सामने आने के बाद भारत में एक्टिव केस केस 32,814 हो गए हैं. वहीं दिल्ली की बात करें तो राजधानी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के क़रीब 700 केस दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही सक्रिय कोरोना मरीज़ों की संख्या ढाई हज़ार के करीब पहुंच गई है.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटे के दौरान हुए 3305 टेस्ट में 699 मरीज कोविड पॉजिटिव मिले हैं. संक्रमण दर 21.15% हो गई है. इस दौरान 4 मरीज़ों की मौत भी हुई है. हेल्थ बुलेटिन के अनुसार एक मरीज़ की मौत कोरोना से हुई है, जबकि 3 मरीज़ों की मौत का प्राथमिक कारण कोरोना नहीं है. दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीज़ों की संख्या अब 2460 हो गई है.
महाराष्ट्र की बात करें तो राज्य में पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 788 मामले सामने आए हैं. इस दौरान एक मरीज की मौत भी हुई है. इसके साथ ही राज्य में कुल मरीजों की संख्या 4587 हो गई है. वहीं मुंबई शहर में रविवार को 211 नए मामले दर्ज किए गए, यह लगातार छठा दिन है, जब शहर में 200 से अधिक मामले मिले हैं. पिछले 24 घंटों में 560 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. राज्य में COVID-19 की मृत्यु दर 1.82 प्रतिशत है, जबकि रिकवरी दर 98.12 प्रतिशत है.
हिमाचल में कोरोना के 137 नए मामले
हिमाचल प्रदेश में कोरोना के 137 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 4 लोगों की मौत भी हुई है. सक्रिय मरीजों की बात करें तो राज्य में कोरोना के 1,764 मामले हैं. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि रविवार को शिमला में वायरस से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि सिरमौर जिले में एक व्यक्ति की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि मृतक 50-81 आयु वर्ग के सभी पुरुष थे.
राजस्थान में 165 नए केस
राजस्थान में रविवार को कोविड-19 के 165 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान एक मरीज की मौत भी हुई है. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, दौसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जिससे राज्य में मरने वालों की संख्या 9,667 हो गई. राज्य में 651 सक्रिय मामले हैं और नौ लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं.