आम आदमी पार्टी के नेता और विधायक दुर्गेश पाठक और विकास गोयल एक नए विवाद में फंस गए हैं. दिल्ली की कोर्ट ने दोनों के खिलाफ मानहानि के मामले में समन जारी किया है. दोनों को 23 जनवरी को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया गया है. ये पूरा विवाद जनवरी 2020 में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस से जुड़ा है. तब दोनों नेताओं ने उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स के कलेक्शन में कथित भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया था.
इस मामले में भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों ने अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट विधि गुप्ता आनंद की कोर्ट में याचिका दायर की थी. मामले में सुनवाई के बाद गुरुवार को कोर्ट ने समन जारी किया. याचिका में कहा गया था कि आरोपियों ने कथित तौर पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की और भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों पर दिल्ली नगर निगम में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. हालांकि, आरोपियों ने अपने बयानों में विशेष रूप से शिकायतकर्ताओं के नामों का उल्लेख नहीं किया. लेकिन बयानों से सीधे उनको ही निशाना बनाया गया.
23 जनवरी को कोर्ट में पेश होने के लिए समन
इस मामले में कोर्ट ने कहा कि शिकायतकर्ता द्वारा रिकॉर्ड पर लाए गए साक्ष्य को ध्यान में रखते हुए विवरण में जाने की जरूरत नहीं है. यह मामला अभी आगे बढ़ने के लिए पर्याप्त है. प्रथम दृष्टया केस बनता है. दोनों नेताओं के खिलाफ समन जारी कर दिया गया. AAP नेताओं को अब 23 जनवरी को कोर्ट में पेश होने के लिए समन भेजा गया है.