scorecardresearch
 

दिल्ली में चार बच्चों की मां और शादीशुदा प्लंबर का अफेयर... 2 साल की लव स्टोरी के बाद आया खौफनाक मोड़

दिल्ली में चार बच्चों की मां ने अपने शादीशुदा प्रेमी की हत्या कर दी. वो शराब के नशे में महिला और उसके बच्चों के साथ बदतमीजी करता था, जिससे गुस्साई प्रेमिका ने उसके सिर पर हथौड़ा और पत्थर मार-मारकर उसकी हत्या कर दी. इस वारदात को अंजाम देने के बाद उसने थाने में जाकर खुद ही सरेंडर कर दिया.

Advertisement
X
चार बच्चों की मां ने अपने प्रेमी को ही मार डाला (फोटो-Meta AI)
चार बच्चों की मां ने अपने प्रेमी को ही मार डाला (फोटो-Meta AI)

दिल्ली में प्यार की एक अनोखी लव स्टोरी खत्म हो गई. यहां चार बच्चों की मां ने अपने प्रेमी को पत्थर से कूचकर और चाकू गोदकर मौत के घाट उतार दिया. उसका प्रेमी शादीशुदा था और प्लंबर का काम करता था. महिला ने खुद ही थाने में जाकर अपना गुनाह कबूल कर लिया. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. 

Advertisement

पुलिस ने बुधवार को बताया कि चार बच्चों की मां अपने चार बच्चों के साथ मुकुंदपुर इलाके में रहती थी. महिला के पति की मौत करीब छह साल पहले हो चुकी थी. महिला का अफेयर करीब दो साल से एक प्लंबर के साथ चलता था, जोकि शादीशुदा था और उसका एक बच्चा भी था. सबकुछ ठीक ही चल रहा था, बस दिक्कत एक ही थी कि प्लंबर शराब बहुत पीता था, जिसके बाद नशे में वो अपने प्रेमिका को गाली-गलौज से लेकर मारपीट तक कर देता था.   

एक दिन शराब के नशे में आकर उसका प्रेमी मारपीट करने लगा, जिससे गुस्साई महिला ने अपने घर के अंदर ही रखे मसाला पीसने वाला पत्थर उसके सिर में मार दिया और फिर तब तक हथौड़े से मारा, जबतक कि वो गिरकर बेहोश नहीं गया. इसके बाद महिला ने चाकू से तबतक गोदा जब तक कि वो मर नहीं गया. 

Advertisement

UP: करवाचौथ के दिन पत्नी ने प्रेमी और तीन दोस्तों के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, चार अरेस्ट

महिला ने थाने आकर किया सरेंडर 

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि बीते मंगलवार को महिला ने खुद ही पुलिस थाने में आकर अपना गुनाह कबूल कर लिया. उसने पूछताछ में बताया कि अपने प्रेमी को उसने इसलिए मारा क्योंकि वो शराबी था और अकसर उसके बच्चों और उसके साथ दुर्व्यवहार करता था. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है.  

पत्थर, हथौड़ा और चाकू बरामद

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान मोहम्मद तवारक उर्फ साहिल खान के रूप में हुई है. जब महिला ने थाने में आकर सरेंडर कर दिया, उसके बाद एक टीम उसके घर गई और वहां से खून से लथपथ शव मिला, जिसको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. महिला आरोपी के घर से पीसने वाला पत्थर, एक हथौड़ा और चाकू भी बरामद कर लिया गया, जिससे वारदात को अंजाम दिया गया था.  

प्रेमी के साथ मिलकर महिला ने पति की कराई थी हत्या, अब मिली आजीवन कारावास की सजा

2018 में हुई थी महिला के पति की मौत

महिला ने बताया कि उसके पति की मौत 2018 में हुई थी और उसके चार बच्चे हैं. जिनमें से एक लड़की है, जबकि तीन बेटे हैं. पति की मौत के बाद वो मुकुंदपुर में ही रहती थी, जबकि पिछले दो सालों से वो मृतक व्यक्ति के साथ रिलेशन में थी. मंगलवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे वो नशे में घर आया और फिर से परेशान करना शुरू कर दिया था, जिसके बाद उसने वारदात को अंजाम दिया.

Live TV

Advertisement
Advertisement