scorecardresearch
 

दिल्ली के पॉश इलाके में मोबाइल शोरूम में चोरी, तीन चोर बोरियों में भरकर ले गए फोन, VIDEO

दिल्ली के वसंत कुंज साउथ इलाके में तीन चोर मोबाइल शोरूम में घुस गए. उन्होंने दुकान के अंदर रखे मोबाइल फोनों को बोरियों में भर लिया और लेकर भाग गए. चोरों की पूरी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आगे की जांच में जुटी है.

Advertisement
X
दिल्ली में मोबाइल के शोरूम में चोरी
दिल्ली में मोबाइल के शोरूम में चोरी

दिल्ली के पॉश इलाके वसंत कुंज साउथ में चोर किसी तरह जुगाड़ करके मोबाइल शोरूम में घुस गए. वो लाखों रुपये मोबाइल फोन बोरी में भरकर फरार हो गए. मोबाइल शोरूम में चोरी की ये घटना दुकान में सलगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आगे की जांच में जुटी है. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, पॉश इलाके में चोरी की ये घटना 24 सितंबर की सुबह करीब तीन बजे की है. यहां तीन चोर एक साथ मोबाइल की दुकान में घुसे. उन्होंने अपने चेहरे पर नकाब बांधा हुआ था. उनकी ये करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसमें नजर आ रहा है कि तीन नकाबपोश चोर मोबाइल के शोरूम में दाखिल होते हैं. उसके बाद सभी मोबाइल फोन को बोरियों में भरना शुरू कर देते हैं. तीनों चोर महज 4-5 मिनट के अंदर पूरी दुकान को खाली कर देते हैं. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.  

CCTV में क्या दिखाई दे रहा है? 

सीसीटीवी फुटेज में दिखाई देता है कि सबसे पहले दुकान का शटर खोलकर दो बदमाश मुंह पर नकाब बांधकर घुसते हैं और फिर एक बदमाश बोरी पकड़कर खड़ा रहता है, जबकि दूसरा वाला मोबाइल उसमें भरता जाता है. इस बीच तीसरे चोर की एंट्री होती है. अब एक बदमाश अंदर से सामान निकाल रहा है, दूसरा उसे उठाकर बोरी में डालता है और तीसरा वाला बोरी पकड़कर खड़ा हुआ है. जब पहली वाली बोरी भर जाती तो तीसरा चोर एक और बोरी लेकर आता है और फिर मोबाइल और उससे जुड़े सामान को दूसरी बोरी में भरने लगते हैं. तीनों चोरों ने इस पूरी वारदात को 4-5 मिनट में अंजाम दे दिया.

Live TV

Advertisement
Advertisement