scorecardresearch
 

देशभर में आज मनाई जा रही बकरीद, दिल्ली की जामा मस्जिद में अदा की गई नमाज, बड़ी संख्या में जुटे नमाजी

बकरीद काे लेकर मुस्लिम समाज के घरों में खासा देखने को मिल रहा है. बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक पर्व की खुशियां मना रहे हैं. नमाज के बाद लोग एक-दूसरे के गले मिले और बकरीद की मुबारकबाद दी.

Advertisement
X
जामा मस्जिद में नमाज अदा की गई.
जामा मस्जिद में नमाज अदा की गई.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • देशभर में मनाई जा रही है बकरीद
  • गले मिलकर दी एक-दूसरे को मुबारकबाद

देशभर में ईद-उल-अजहा का पर्व मनाया जा रहा है. बकरीद पर दिल्ली की जामा मस्जिद में लोगों ने नमाज अदा की और खुदा से अमन-चैन की दुआएं मांगी. जामा मस्जिद में बड़ी संख्या में भीड़ देखी गई. नमाज के बाद लोग एक-दूसरे के गले मिले और बकरीद की मुबारकबाद दी.

Advertisement

मुस्लिम समाज के घरों में पर्व को लेकर खासा देखने को मिल रहा है. बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक पर्व की खुशियां मना रहे हैं.

पीएम मोदी ने मुबारकबाद दी...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बकरीद की मुबारकबाद दी है. पीएम ने ट्वीट किया- 'ईद मुबारक! ईद-उल-अजहा की बधाई. यह त्योहार हमें मानव जाति की भलाई के लिए सामूहिक कल्याण और समृद्धि की भावना को आगे बढ़ाने की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित करे.

राहुल बोले- शांति, समृद्धि लाए बकरीद

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी बकरीद की मुबारकबाद दी. राहुल ने ट्वीट किया- ईद मुबारक! EidAlAdha का पावन अवसर सभी के लिए एकता की भावना लेकर आए और सभी के लिए शांति, समृद्धि और खुशियां लाए.

इस्लाम धर्म के प्रमुख त्योहारों में एक है बकरीद

Advertisement

इस्लाम धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक बकरीद को ईद-उल-अजहा भी कहा जाता है. ईद-उल फित्र के बाद मुसलमानों का ये दूसरा सबसे बड़ा त्योहार है. इस मौके पर ईदगाह या मस्जिदों में विशेष नमाज अदा की जाती है.

बकरीद

इस पर्व पर इस्लाम धर्म के लोग साफ-पाक होकर नए कपड़े पहनकर नमाज पढ़ते हैं और उसके बाद कुर्बानी देते हैं. ईद-उल फि‍त्र पर जहां खीर बनाने का रिवाज है. वहीं बकरीद पर बकरे की कुर्बानी (बलि) दी जाती है. 

बकरीद

 

दिल्ली में जहांगीरपुरी की मस्जिद में भी नमाज अदा की गई.

ईरानी राजदूत ने जामा मस्जिद में नमाज अदा की
ईरानी राजदूत डॉ. अली चेगेनी ने भी बकरीद पर जामा मस्जिद में नमाज अदा की. उन्होंने कहा कि ये मेरे लिए यहां अपने भाइयों के साथ दुआ करने का अवसर था. मैं सभी को सलाह देता हूं कि कम से कम एक बार ईद के जश्न का अनुभव करने के लिए यहां आएं. यहां तक ​​कि शुक्रवार की नमाज भी खूबसूरत होती है. 

खुशियों में गरीबों को भी शामिल करें: मायावती

बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट किया. उन्होंने कहा कि समस्त देशवासियों और खासकर मुस्लिम समाज के सभी भाई-बहनों को ईद अल अज़हा की दिली मुबारकबाद तथा मुल्क के अन्य सभी लोगों की तरह उन्हें भी सुखी, सम्पन्न व शांत जीवन की शुभकामनाएं. अपनी खुशियों में पड़ोसी गरीबों व मजलूमों आदि को भी जरूर शामिल करें.

Advertisement

अशोक गहलोत बोले...

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा- ईद-उल-अजहा के मौके पर मुबारकबाद. ईद-उल-अजहा का त्यौहार हमें भाईचारे के साथ रहने, एक-दूसरे के जज्बात की कद्र करने, आपस में हमदर्दी रखने और सच्चाई की राह पर चलते हुए अपने देश के लिए हर कुर्बानी देने की सीख देता है. साथ ही यह त्यौहार नेक नीयत के साथ समाज के गरीब व जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहने की प्रेरणा देता है. इस मुबारक मौके पर प्रदेशवासियों से प्रदेश व देश में अमन-चैन, खुशहाली की दुआ करने के साथ ही सामाजिक सद्भाव की महान परंपरा को और मजबूत बनाने का संकल्प लेने का आह्वान है.

Advertisement
Advertisement