राष्ट्रीय राजधानी में खतरनाक प्रदूषण की वजह से शिक्षण संस्थानों पर भी बुरा असर पड़ रहा है. दिल्ली यूनिवर्सिटी और जेएनयू में ऑनलाइन क्लासेज चलाने का फैसला लिया गया है. दिल्ली विश्वविद्यालय में 23 नवंबर तक और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में 22 नवंबर तक ऑनलाइन क्लासेज चलेंगी.
यह फैसला ऐसे वक्त में लिया गया है, जब दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में वायु गुणवत्ता "खतरनाक रूप से उच्च" स्तर पर पहुंच गई है, जिससे स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं. सोमवार शाम 4 बजे, दिल्ली का AQI 494 था.
दिल्ली विश्वविद्यालय ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा, "फिजिकल मोड" में रेगुलर क्लासेज 25 नवंबर को फिर से शुरू होंगी.
जेएनयू ने अपने बयान में कहा कि वह 22 नवंबर तक सभी कक्षाएं ऑनलाइन आयोजित करेगा. हालांकि, विश्वविद्यालयों ने कहा कि एग्जाम और इंटरव्यू के कार्यक्रम में कोई भी बदलाव नहीं होगा.
दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण की स्थिति को "मेडिकल इमरजेंसी" करार दिया है और संस्थानों से पब्लिक हेल्थ के मद्देनजर निवारक उपाय करने का आग्रह किया है. शहर की हवा को प्रभावित करने वाले दो प्रमुख कारण मौसम की स्थिति और पराली जलाना है. खराब हवा की वजह से क्षेत्र के कई स्कूल और कॉलेज पहले ही ऑनलाइन क्लासेज शुरू कर चुके हैं.
प्रदूषण के चलते बदली ऑफिस की टाइमिंग
दिल्ली में प्रदूषण के खतरनाक स्तर को देखते हुए सरकारी दफ्तरों के समय में बदलाव किया गया है. अब एमसीडी के दफ्तरों में सुबह 8:30 से लेकर शाम 5:00 बजे तक काम होगा. वहीं दिल्ली सरकार के दफ्तर सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम के 6:30 तक काम करेंगे. बता दें कि दिल्ली में प्रदूषण के मद्देनजर दफ्तरों को अलग-अलग समय खोलने और बंद करने का फैसला लिया गया है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली के खराब मौसम का हवाई मार्ग पर बुरा असर, 15 फ्लाइट्स हुईं डायवर्ट
प्रदूषण के चलते दिल्ली के कई इलाकों में धुंध छाई हुई है. विजिबिलिटी घटने से कई फ्लाइट्स प्रभावित हुई है. वहीं बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने आज 18 नवंबर 2024 की सुबह 8 बजे से दिल्ली-NCR में बदले हुआ ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के चौथे फेज को लागू कर दिया है. साथ ही 9वीं तक के स्कूलों की ऑनलाइन क्लास चलाने को कहा गया है और 10वीं-12वीं के बच्चों के लिए मास्क जरूरी कर दिया गया है. वहीं निर्माण कार्य, डीजल जेनरेटर जैसी कई चीजों पर रोक लगा दी गई है.