कोरोना संकट तेजी से देशभर में फैलता जा रहा है. आज सोमवार से शुरू हुए संसद सत्र से पहले दिन कुल 24 सांसद कोरोना से संक्रमित पाए गए तो इस बीच दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद खुद को सेल्फ आइसोलेशन कर लिया है.
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा, 'हल्का बुखार होने के बाद आज कोरोना टेस्ट कराया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैंने स्वयं को एकांतवास में रख लिया है. फिलहाल बुखार या अन्य कोई परेशानी नहीं है. मैं पूरी तरह ठीक हूं. आप सब की दुआओं से जल्द ही पूर्ण स्वस्थ होकर काम पर लौटूंगा.' इससे पहले सोमवार को दिल्ली के 3 अन्य विधायक भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे.
इससे पहले दिल्ली विधानसभा में आज सोमवार को कराई गई कोरोना टेस्टिंग में 3 विधायक पॉजिटिव पाए गए. विधायक गिरीश सोनी, प्रमिला टोकस और विशेष रवि कोरोना संक्रमित निकले. विशेष रवि इससे पहले भी संक्रमित पाए गए थे. उनसे पहले दिल्ली सरकार में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और स्वास्थ्य मंत्री को कोरोना हो चुका है और स्वस्थ होकर काम पर लौटे.
दिल्ली विधानसभा के 3 अन्य कर्मी भी कोरोना संक्रमित पाए गए. आज कुल 180 कोरोना जांच कराई गई थी जिनमें विधायकों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. दिल्ली विधानसभा का कोरोना संकट के बीच एकदिवसीय विशेष सत्र बुलाया गया जिसमें केवल विधेयक को लेकर काम किया जाना है.
इस बीच दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,229 नए केस सामने आए. राष्ट्री राजधानी में कुल मामले 2,21,533 तक पहुंच गए हैं. पिछले 24 घंटे में 26 मरीजों की मौत हुई जबकि कुल मौत का आंकड़ा 4770 हो गया है. पिछले 24 घंटे में 3374 लोग ठीक हुए और अब तक कुल 1,88,122 लोग ठीक हुए हैं.