scorecardresearch
 

मतदान से पहले EC ने दिल्ली के चुनाव अधिकारी को लिखी चिट्ठी, दिए ये सख्त निर्देश

ECI ने दिल्ली के चुनाव अधिकारी को चिट्ठी लिखकर सभी प्रमुख अधिकारियों को निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए हैं. कानून व्यवस्था की देखरेख और धन बल के दुरुपयोग पर नजर रखने के लिए विशेष योजनाएं बनाई गई हैं. सभी कार्रवाई की वीडियो रिकॉर्डिंग करने को भी कहा गया है, और किसी भी गड़बड़ी पर सख्त कार्रवाई निर्देश दिए गए हैं.

Advertisement
X
चुनाव आयोग (File photo)
चुनाव आयोग (File photo)

भारतीय चुनाव आयोग ने आगामी दिल्ली चुनावों के मद्देनजर एक अहम कदम उठाते हुए दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) को एक चिट्ठी लिखी है. आयोग ने पर्यवेक्षकों, जिला चुनाव अधिकारियों, रिटर्निंग अधिकारियों, नगर निगम, NDMC और कैंटोनमेंट बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों, और पुलिस प्राधिकरणों को निर्देश जारी किए हैं. यह कदम सुनिश्चित करेगा कि चुनाव निष्पक्ष और स्वतंत्र हों.

Advertisement

सभी जिला चुनाव अधिकारी (DEOs) को निर्देश दिए गए हैं कि वे आम चुनाव पर्यवेक्षकों, पुलिस और व्यय पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में DCPs और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ विशेष बैठकें करें. ये बैठकें चुनाव के सबसे अहम 72 घंटे के दौरान कानून व्यवस्था की स्थिति को संभालने के लिए रणनीतियों को चाक-चौबंद बनाने को लेकर होंगी. इस समयसीमा के दौरान यह सुनिश्चित करना अनिवार्य होगा कि चुनाव प्रक्रिया में किसी तरह की बाधा ना आए और यह स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से संपन्न हो.

यह भी पढ़ें: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 1.87 करोड़ रुपये की नकदी जब्त

वीडियो रिकॉर्डिंग करने के भी दिए गए निर्देश

सभी कानून प्रवर्तन एजेंसियों को भी निर्देश दिया गया है कि वे धन बल के दुरुपयोग और मतदाताओं को प्रेरित करने के सभी रूपों पर नजर रखें. क्षेत्रीय स्तर की मशीनरी, पुलिस प्रशासन और प्रवर्तन एजेंसियों को टीम के रूप में काम करते हुए सभी तरह के अनुचित कार्यों पर नजर रखनी होगी. इसके लिए पूरे कार्यवाही का वीडियो रिकॉर्डिंग भी करने का निर्देश दिया गया है.

Advertisement

रिश्वत लेने और देने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन के निर्देश

चुनाव आयोग ने चिट्ठी के जरिए वित्तीय स्त्रोत (FS) के प्रभारी अधिकारी को आदेश हैं कि वे रिश्वत लेने और देने वाले लोगों के खिलाफ तुरंत शिकायतें और एफआईआर दर्ज करें. इनके साथ ही, वे लोगों जिनके पास से अवैध सामग्री बरामद होती है या जो अवैध गतिविधियों में शामिल पाए जाते हैं, उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें: दिल्ली बोली: Shakur Basti विधानसभा सीट पर किसका पलड़ा भारी, वोटर्स ने गिनाईं इलाके की समस्याएं

इस तरह, दिल्ली में चुनाव प्रक्रिया की निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए ECI के ये निर्देश अहम हैं. चुनाव के समय कानून व्यवस्था का सख्ती से पालन और मतदाताओं के अधिकारों की सुरक्षा करना काफी अहम है, ताकि लोकतंत्र के इस पर्व को स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से संपन्न किया जा सके.

Live TV

Advertisement
Advertisement