scorecardresearch
 
Advertisement

सोनीपत में किसानों ने किया पथराव, पुलिस ने किया वाटर कैनन का इस्तेमाल

aajtak.in | नई दिल्ली | 26 नवंबर 2020, 11:42 PM IST

पंजाब से लेकर हरियाणा तक किसानों के विरोध प्रदर्शन का व्यापक असर दिख रहा है. गुरुवार को पूरे दिन पुलिस और किसानों के बीच झड़प होती रही. कुछ जगहों पर पुलिस को वाटर कैनन और आंसू गैस के गोलों का भी इस्तेमाल करना पड़ा. लेकिन फिर भी किसान दिल्ली जाने की जिद पर अड़े रहे. हरियाणा से दिल्ली जा रहे किसान अब दिल्ली से ज्यादा दूर नहीं हैं. किसान अब पानीपत पहुंच चुके हैं और आज की रात किसान पानीपत में ही रुकेंगे और कल फिर किसान दिल्ली का रुख अख्तियार करेंगे.

दिल्ली जाने को अड़े हुए हैं किसान, पुलिस ने खोद दी सड़क दिल्ली जाने को अड़े हुए हैं किसान, पुलिस ने खोद दी सड़क

हाइलाइट्स

  • कृषि कानून के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन
  • पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर तनावपूर्ण स्थिति
  • किसानों ने पानीपत में डाल दिया है डेरा
  • दिल्ली जाने की बात पर अड़े हुए हैं किसान
11:09 PM (4 वर्ष पहले)

हलदाना बॉर्डर पर बढ़ा तनाव, किसानों पर पुलिस ने की पानी की बौछार

Posted by :- kaushlendra singh

सोनीपत-पानीपत हलदाना बॉर्डर पर तनाव रात में एक बार फिर बढ़ गया. किसान पुलिस द्वारा लगाई गई बैरिकेटिंग तोड़ने की कोशिश कर रहे थे जिस वजह से पुलिस और किसान एक बार फिर आमने-सामने आ गए. जिसके बाद हरियाणा पुलिस ने वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया. जबकि किसानों ने दूसरी तरफ से पथराव शुरू कर दिया. बता दें कि हलदाना बॉर्डर पर पंजाब से आए किसान भारी संख्या में एकजुट हो चुके हैं. हालांकि वाटर कैनन के प्रयोग के बाद किसान पीछे हट गए.

10:59 PM (4 वर्ष पहले)

पुलिस ने हलदाना बॉर्डर किया सील, सोनीपत एसपी-डीसी ने संभाली कमान

Posted by :- kaushlendra singh

किसान आंदोलन को ध्यान में रखते हुए सोनीपत-पानीपत हलदाना बॉर्डर को पूरी तरह सील कर दिया गया है. पुलिस ने पत्थर और मिट्टी डालकर बैरिकेटिंग लगा रखी है. सोनीपत एसपी और डीसी ने खुद कमान संभाल रखी है. किसानों का रास्ता रोकने के लिए मिट्टी से भरे ट्रकों को भी लगाया गया है. इन सभी वजहों से  आम जनता को भारी परेशानी हो रही है. दिल्ली से अंबाला की तरफ जाने के लिए लोग पैदल ही निकले पड़े हैं. आम जनता हलदाना बॉर्डर से 20 किलोमीटर पैदल चलकर पानीपत पहुंच रही है.

10:41 PM (4 वर्ष पहले)

किसान बोले- नहीं रुकेंगे, नहीं झुकेंगे

Posted by :- kaushlendra singh

सोनीपत-पानीपत हलदाना बॉर्डर पर पंजाब के कुछ किसान पहुंचे हैं. ट्रैक्टर, बस और अपनी पर्सनल गाड़ियों से किसान हलदाना बॉर्डर पहुंचे हैं. किसानों का कहना है हम बैरिकेटिंग तोड़कर दिल्ली जाएंगे. हर हाल में दिल्ली जाएंगे. नहीं रुकेंगे, नहीं झुकेंगे. मोदी सरकार को जगा कर रहेंगे. किसानों का कहना है पंजाब से लाखों की संख्या में किसान दिल्ली के लिए निकले हैं और आज रात को ही दिल्ली पहुंचना है.

10:37 PM (4 वर्ष पहले)

पानीपत नहीं रुके कुछ किसान, पहुंचे हलदाना बॉर्डर

Posted by :- kaushlendra singh

पंजाब से निकले कुछ किसानों का जत्था पानीपत नहीं रुका और हलदाना पुलिस नाके के पास पहुंच गया. किसान बैरिकेडिंग तोड़कर आगे पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं. सोनीपत-पानीपत बॉर्डर पर बना तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है. जानकारी के मुताबिक करीब 100 किसान हलदाना बॉर्डर पर पहुंचे हैं.

Advertisement
10:19 PM (4 वर्ष पहले)

पानीपत टोल प्लाजा पर किसानों ने डाला डेरा

Posted by :- kaushlendra singh

दिल्ली जाने की बात पर अड़े किसानों का जत्था पानीपत टोल प्लाजा पर रुक गया है.

 

10:01 PM (4 वर्ष पहले)

राकेश टिकैत बोले- कल से सड़क पर उतरेगा यूपी का किसान

Posted by :- kaushlendra singh

भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत के बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि कल से यूपी का किसान सड़क पर उतरेगा. टिकैत के मुताबिक कल सुबह 11 बजे से बहुत बड़ा प्रदर्शन होगा. राकेश ने कहा कि यूपी के किसान दिल्ली-देहरादून हाईवे को जाम करेंगे. इसके साथ ही राकेश टिकैत ने कहा कि हम पंजाब,हरियाणा के किसानों के साथ हैं. टिकैत ने केंद्र सरकार से कानून वापस लेने की मांग भी की. मुजफ्फरनगर में हुई एक महापंचायत में बैठक के बाद हुआ यह बड़ा ऐलान.

9:20 PM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली जाने पर अड़े किसान, पानीपत में डाला डेरा

Posted by :- kaushlendra singh

हरियाणा से दिल्ली जा रहे भारतीय किसान यूनियन के किसान अब दिल्ली से ज्यादा दूर नहीं हैं. किसान अब पानीपत पहुंच चुके हैं और आज की रात किसान पानीपत में ही रुकेंगे और कल फिर किसान दिल्ली का रुख अख्तियार करेंगे. इस बात की जानकारी खुद भारतीय किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने दी. उन्होंने कहा कि अब किसानों का मकसद सिर्फ और सिर्फ दिल्ली पहुंचना है और हर हाल में दिल्ली पहुंचा जाएगा.

8:33 PM (4 वर्ष पहले)

सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई: DGP

Posted by :- kaushlendra singh

हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मनोज यादव ने कहा कि किसान आंदोलन से दिल्ली जाने वाले रास्तों पर विशेषकर पानीपत-करनाल, करनाल-कुरुक्षेत्र तथा कुरुक्षेत्र-अंबाला के बीच आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. डीजीपी ने खेद व्यक्त करते हुए कहा कि किसान आंदोलन की आड़ में कुछ असामाजिक व शरारती तत्व भी सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का काम कर रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ कानून के अनुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

8:30 PM (4 वर्ष पहले)

हरियाणा के डीजीपी ने किसानों से की अपील

Posted by :- kaushlendra singh

हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मनोज यादव ने किसानों से अपने दिल्ली चलो अभियान को राज्य व देशहित को देखते हुए वापिस लेने की अपील की है. उन्होंने किसानों से उन लोगों से सतर्क रहने का भी आग्रह किया जो अपने स्वार्थ के लिए किसानों को गुमराह करने की कोशिश करते हैं.

Advertisement
8:28 PM (4 वर्ष पहले)

हरियाणा पुलिस की सलाह- इन रास्तों से दिल्ली जाने से बचें

Posted by :- kaushlendra singh

हरियाणा पुलिस ने आज किसान संगठनों द्वारा चलाए जा रहे 'दिल्ली चलो' अभियान को देखते हुए नागरिकों को सलाह दी है कि वे हरियाणा से दिल्ली में प्रवेश करने वाले नेशनल हाइवे नंबर 10 (हिसार-रोहतक-दिल्ली) तथा नेशनल हाइवे 44 (अंबाला-पानीपत-दिल्ली) पर यात्रा करने से बचें क्योंकि उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

8:18 PM (4 वर्ष पहले)

सुरजेवाला बोले- रोक न पाओगे, तुम अब राह

Posted by :- kaushlendra singh

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने किसान आंदोलन को लेकर एक ट्वीट किया. अपने ट्वीट में सुरजेवाला ने लिखा हरियाणा और केंद्र की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि लाख कोशिशों के बाद भी आप किसानों का रास्ता नहीं रोक पाओगे.

 

7:56 PM (4 वर्ष पहले)

जमानत मिलते ही किसान नेता बोले- कल फिर आऊंगा

Posted by :- kaushlendra singh

जमानत मिलते ही किसान नेता ने गुरुग्राम प्रशासन को दो टूक जवाब देते हुए कहा कि कल फिर आऊंगा और दिल्ली जा रहे किसानों के हक में आवाज उठाऊंगा. जानकारी के मुताबिक किसान नेता योगेंद्र यादव को हिदायत देकर जमानत दी गई है. आज सुबह बिलासपुर थाना क्षेत्र में किसान नेता और इनके अन्य साथियों को उस वक्त हिरासत में लिया गया था जब ये लोग ट्रैक्टर पर बैठकर गुरुग्राम से होते हुए दिल्ली में दाखिल होने की कोशिश में थे. पुलिस ने किसान नेता योगेंद्र यादव और अन्य किसानों पर धारा 107, 151 के तहत मामला दर्ज कर जमानत दी है.

7:49 PM (4 वर्ष पहले)

पंजाब से हरियाणा में दाखिल हुए आक्रोशित किसान!

Posted by :- kaushlendra singh

 

7:16 PM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली का रुख कर रहे पंजाब के किसानों की क्या है पांच अहम मांग?

Posted by :- kaushlendra singh

पंजाब की 31 किसान यूनियनों ने 26 और 27 नवंबर को 'दिल्ली चलो' का आह्वान कर रखा है. ऐसा तीन केंद्रीय कानूनों के विरोध और अन्य मांगे मनवाने के लिए किया गया है. यहां क्लिक कर जानिए किसानों की क्या है पांच अहम मांग...

Advertisement
7:14 PM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली मेट्रो ने जारी की नई एडवाइजरी

Posted by :- kaushlendra singh

दिल्ली मेट्रो ने भी किसान आंदोलन को ध्यान में रखते हुए अपनी सेवा में कुछ बदलाव किए हैं. दिल्ली मेट्रो की तरफ से जारी ताजा अपडेट के मुताबिक कल 27 नवंबर को मेट्रो सेवाएं दिल्ली से तो चालू रहेंगी लेकिन दिल्ली की ओर आने के लिए उपलब्ध नहीं होंगी. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

6:33 PM (4 वर्ष पहले)

कैप्टन अमरिंदर बोले- किसानों को रोकना संवैधानिक भावना के खिलाफ

Posted by :- kaushlendra singh

किसानों को सीमा पर रोकने के मुद्दे पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि किसानों को रोकना इस देश की संवैधानिक भावना और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के खिलाफ है. उन्होंने आगे कहा, "मुझे लगता है कि हरियाणा सरकार को उन्हें जाने की अनुमति देनी चाहिए थी और अपनी बात रखने के लिए दिल्ली सरकार को उन्हें बैठने के लिए जगह देनी चाहिए."

 

6:19 PM (4 वर्ष पहले)

सिंघु बॉर्डर पर भी ट्रैफिक रोका गया

Posted by :- kaushlendra singh

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा अलर्ट जारी कर बताया गया है कि सिंघु बॉर्डर पर भी किसान आंदोलन को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक रोक दिया गया है.

 

5:38 PM (4 वर्ष पहले)

बहादुरगढ़ से दिल्ली की ओर आने का रास्ता किया गया बंद

Posted by :- kaushlendra singh
किसानों के प्रदर्शन के कारण बहादुरगढ़ से दिल्ली की ओर ट्रैफिक की आवाजाही बंद है. यह जानकारी दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की तरफ से जारी की गई है.

 

5:24 PM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली की ओर कल नहीं चलेगी मेट्रो

Posted by :- kaushlendra singh
दिल्ली मेट्रो की तरफ से स्पष्ट किया गया है कि दिल्ली पुलिस की सलाह के आधार पर कल मेट्रो सेवा केवल दिल्ली से नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम की ओर एक ही रास्ते पर जाएगी. दिल्ली की ओर मेट्रो वापस नहीं आएगी.

 

Advertisement
5:10 PM (4 वर्ष पहले)

करनाल में आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे

Posted by :- Tirupati Srivastava

कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली कूच कर रहे किसानों पर करनाल में आंसू गैस के गोले बरसाए जा रहे हैं. 

 

4:57 PM (4 वर्ष पहले)

खट्टर पर कैप्टन का पलटवार

Posted by :- Tirupati Srivastava

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पटलवार किया है. कैप्टन ने कहा कि किसानों पर आपकी प्रतिक्रिया चौंकाने वाली है. ये किसान हैं, जिन्हें एमएसपी पर आश्वत होना है, मुझे नहीं. किसानों के दिल्ली चलो आंदोलन से पहले आपको उनसे बात करनी चाहिए थी. अगर आपको लगता है कि मैं किसानों को उकसा रहा हूं तो हरियाणा के किसान भी दिल्ली क्यों मार्च कर रहे हैं?

4:48 PM (4 वर्ष पहले)

पीएम से मिलकर प्रेशर बनाए कैप्टनः प्रकाश सिंह बादल

Posted by :- Tirupati Srivastava

शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने कहा है कि कैप्टन को वहां जाकर आंदोलन करने की जरूरत है, लेकिन वो चुप होकर बैठे हैं और पानी की बौछारों का सामना करने के लिए किसानों को सड़कों पर लगा दिया है. उन्हें पीएम और कृषि मंत्री के साथ मिलकर प्रेशर बनाना चाहिए. किसानों को हमारा पूरा सहयोग है. उनके मन में एक बात है जिसके चलते वो पॉलिटिकल झंडे के नीचे कैंपेन शुरू नहीं करना चाहते. इस वक्त सभी पार्टियों के किसान इकट्ठा हैं. हमारी पार्टी को जैसा आदेश दिया जाएगा हम उसका पालन करेंगे

3:59 PM (4 वर्ष पहले)

खट्टर और कैप्टन में जुबानी जंग तेज

Posted by :- Tirupati Srivastava

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के बीच किसानों के मुद्दों को लेकर जुबानी जंग तेज हो गई है. सीएम मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट करके कहा है कि एमएसपी को लेकर किसी तरह की परेशानी किसानों को झेलनी पड़ेगी तो वह राजनीति छोड़ देंगे.

3:45 PM (4 वर्ष पहले)

सोनीपत-पानीपत हलदाना बॉर्डर पर भारी पुलिसबल 

Posted by :- Tirupati Srivastava

सोनीपत-पानीपत हलदाना बॉर्डर पर भारी संख्या में पुलिसबल की तैनाती की गई है. जीटी रोड पर मिट्टी और पत्थर डालकर मार्ग को अवरुद्ध किया गया है. एडीजीपी संदीप खिरवार खुद यहां मोर्चा संभाल रहे हैं. कई आला अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं

Advertisement
3:45 PM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर ऐसी है स्थिति

Posted by :- Mohit Grover
2:28 PM (4 वर्ष पहले)

प्रदर्शन के कारण दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर जबरदस्त जाम

Posted by :- Mohit Grover

किसानों के विरोध प्रदर्शन के कारण दिल्ली में जाम की स्थिति आ गई है. दिल्ली पुलिस अब बॉर्डर पर वाहनों की चेकिंग कर रही है, ताकि किसान दिल्ली में ना जा सकें. लंबे जाम के कारण कई लोगों को पैदल ही सफर करना पड़ रहा है. सिंधु बॉर्डर पर लंबा जाम होने के कारण पुलिस ने अब एक लेन पर बैरिकेड हटाया है.

2:16 PM (4 वर्ष पहले)

किसानों और पुलिस में तकरार जारी

Posted by :- Mohit Grover

किसानों के द्वारा अब हरियाणा-पंजाब के दातासिंह वाला बॉर्डर पर जबरदस्ती की गई है. यहां प्रदर्शनकारी जबरदस्ती हरियाणा में घुस आए हैं. 

2:13 PM (4 वर्ष पहले)

राहुल-कैप्टन ने की किसानों पर एक्शन की निंदा

Posted by :- Mohit Grover

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हरियाणा में पुलिस द्वारा किसानों पर किए गए लाठीचार्ज की निंदा की है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर किसानों पर हुए एक्शन की निंदा की और लिखा कि नहीं हुआ है अभी सवेरा, पूरब की लाली पहचान चिड़ियों के जगने से पहले, खाट छोड़ उठ गया किसान काले क़ानूनों के बादल गरज रहे गड़-गड़, अन्याय की बिजली चमकती चम-चम मूसलाधार बरसता पानी, ज़रा ना रुकता लेता दम! मोदी सरकार की क्रूरता के ख़िलाफ़ देश का किसान डटकर खड़ा है.

2:13 PM (4 वर्ष पहले)

राहुल-कैप्टन ने की किसानों पर एक्शन की निंदा

Posted by :- Mohit Grover

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हरियाणा में पुलिस द्वारा किसानों पर किए गए लाठीचार्ज की निंदा की है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर किसानों पर हुए एक्शन की निंदा की और लिखा कि नहीं हुआ है अभी सवेरा, पूरब की लाली पहचान चिड़ियों के जगने से पहले, खाट छोड़ उठ गया किसान काले क़ानूनों के बादल गरज रहे गड़-गड़, अन्याय की बिजली चमकती चम-चम मूसलाधार बरसता पानी, ज़रा ना रुकता लेता दम! मोदी सरकार की क्रूरता के ख़िलाफ़ देश का किसान डटकर खड़ा है.

Advertisement
2:07 PM (4 वर्ष पहले)

भीड़ जमा करने की इजाजत नहीं: पुलिस कमिश्नर

Posted by :- Mohit Grover

किसानों के प्रदर्शन को लेकर दिल्ली पुलिस के कमिश्नर एस.एन श्रीवास्तव ने बयान दिया है कि गाइडलाइन्स के मुताबिक किसी भी गैदरिंग की इजाजत नहीं है. ऐसे में हमने बॉर्डर पर पुख्ता तैयारी की है. हमारी अपील है कि कोई भी नियमों का उल्लंघन ना करे.

2:06 PM (4 वर्ष पहले)

अब अगले आदेश तक बंद रहेगी मेट्रो

Posted by :- Mohit Grover

दिल्ली मेट्रो के जिन सेक्शन को दोपहर दो बजे तक बंद किया गया था, अब किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए इसे बढ़ा दिया गया है. अब अगले आदेश तक ये सभी लाइनें बंद रहेंगी. दिल्ली से गुरुग्राम, दिल्ली से नोएडा की मेट्रो अभी नहीं चल रही है. 

12:49 PM (4 वर्ष पहले)

हिरासत में योगेंद्र यादव

Posted by :- Mohit Grover

किसानों का प्रदर्शन कई जगह आक्रामक हो रहा है. गुरुग्राम में प्रदर्शन कर रहे योगेंद्र यादव और अन्य किसानों को हिरासत में लिया गया है. बिलासपुर थानाक्षेत्र में ट्रैक्टर पर सवार होकर योगेंद्र यादव दिल्ली की ओर जाने की तैयारी में थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया.

12:14 PM (4 वर्ष पहले)
11:45 AM (4 वर्ष पहले)

#FarmersProtest: अंबाला-पटियाला बॉर्डर पर बिगड़े हालात!

Posted by :- Mohit Grover
Advertisement
11:35 AM (4 वर्ष पहले)

किसानों का आक्रामक प्रदर्शन

Posted by :- Mohit Grover
11:29 AM (4 वर्ष पहले)

किसानों के समर्थन में प्रियंका का ट्वीट

Posted by :- Mohit Grover

किसानों के प्रदर्शन पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं आ रही हैं, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर लिखा कि किसानों से समर्थन मूल्य छीनने वाले कानून के विरोध में किसान की आवाज सुनने की बजाय भाजपा सरकार उन पर भारी ठंड में पानी की बौछार मारती है. किसानों से सबकुछ छीना जा रहा है और पूंजीपतियों को थाल में सजा कर बैंक, कर्जमाफी, एयरपोर्ट रेलवे स्टेशन बांटे जा रहे हैं.

11:14 AM (4 वर्ष पहले)

पुलिस और किसानों में ठनी

Posted by :- Mohit Grover

अंबाला पटियाला बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस ने कुछ ट्रकों को खड़ा किया है, ताकि किसान आगे ना आ सके. लेकिन अब किसानों ने उसी ट्रक को तोड़ना शुरू कर दिया और धक्का देकर आगे किया जा रहा है. जिसके बाद पुलिस ने फिर आंसू गैस के गोले छोड़े हैं और पानी की बौछार की जा रही है.  किसानों की ओर से पुलिस पर पथराव किया गया है. 

11:04 AM (4 वर्ष पहले)

किसानों पर लाठीचार्ज

Posted by :- Mohit Grover

अंबाला पटियाला बॉर्डर पर किसानों और पुलिस में टकराव जारी है. किसानों ने जबरन हरियाणा सीमा में प्रवेश कर लिया है, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया है. किसान अब अपने ट्रैक्टर पर चढ़कर जबरन आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं और लगातार नारेबाजी कर रहे हैं.

10:43 AM (4 वर्ष पहले)

किसानों ने तोड़ी बैरिकेडिंग, पुलिस ने लिया एक्शन

Posted by :- Mohit Grover
Advertisement
10:20 AM (4 वर्ष पहले)

किसानों पर एक्शन जारी

Posted by :- Mohit Grover

पटियाला-अंबाला हाइवे पर किसानों को रोकने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया जा रहा है, साथ ही किसानों पर आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे हैं. यहां किसानों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है और अब किसानों ने बैरिकेडिंग को ही नदी में फेंक दिया है. बिगड़ती हुई स्थिति के बीच RAF को बुलाया गया और अब एक्शन लिया जा रहा है. 

10:17 AM (4 वर्ष पहले)

बंगाल में ट्रेड यूनियन का प्रदर्शन जारी

Posted by :- Mohit Grover
10:16 AM (4 वर्ष पहले)

हाइवे बंद होने से लोगों को मुश्किल

Posted by :- Mohit Grover

किसानों के विरोध प्रदर्शन के कारण दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर पुलिस मुस्तैद है. दिल्ली से जम्मू जाने वाले हाइवे को करनाल के पास बंद किया गया है, जिसके कारण लोगों को परेशानी हो रही है.

10:15 AM (4 वर्ष पहले)

किसानों के समर्थन में केजरीवाल का ट्वीट

Posted by :- Mohit Grover

किसानों के प्रदर्शन पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया है. केंद्र सरकार के तीनों खेती बिल किसान विरोधी हैं. ये बिल वापिस लेने की बजाय किसानों को शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने से रोका जा रहा है, उन पर वॉटर कैनन चलाई जा रही हैं. किसानों पर ये जुर्म बिलकुल गलत है, शांतिपूर्ण प्रदर्शन उनका संवैधानिक अधिकार है.

8:36 AM (4 वर्ष पहले)

केंद्र के लेबर लॉ के खिलाफ बंगाल में हल्ला बोल, रेलवे ट्रैक पर ट्रेड यूनियन का प्रदर्शन

Posted by :- Mohit Grover

बंगाल में लेफ्ट यूनियनों ने किसानों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया है, साथ ही नए लेबर लॉ का विरोध किया. कोलकाता, नॉर्थ 24 परगना में लेफ्ट ट्रेड यूनियन के कार्यकर्ताओं ने रेलवे ट्रैक को ब्लॉक कर दिया और नारेबाजी की. ये प्रदर्शन केंद्र सरकार द्वारा लाए गए नए लेबर लॉ के खिलाफ है, साथ ही किसानों के पक्ष में भी है. 

Advertisement
8:35 AM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली से हरियाणा तक कड़ी सुरक्षा

Posted by :- Mohit Grover

दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर भारी सुरक्षाबल तैनात है, यहां पर ड्रोन कैमरे से भी प्रदर्शन पर नजर रखी जा रही है. हरियाणा में भी करनाल के पास पुलिस ने बैरिकेटिंग की है. 

8:14 AM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली मेट्रो पर सबसे अधिक असर

Posted by :- Mohit Grover

किसानों के प्रदर्शन के कारण बड़ी भीड़ जुटने का अनुमान है, कोरोना का खतरा भी है. ऐसे में दिल्ली मेट्रो ने अपनी सर्विस में कुछ बदलाव कर दिया है. आज दोपहर दो बजे तक दिल्ली से गुरुग्राम, नोएडा की सर्विस नहीं चलेगी. इसके अलावा भी कुछ रूट पर मेट्रो बंद है, जिसकी जानकारी दी गई है. 
 

8:13 AM (4 वर्ष पहले)

किसानों के प्रदर्शन से दिल्ली में अलर्ट

Posted by :- Mohit Grover

पंजाब के करीब 30 किसान संगठनों ने आज दिल्ली में महाधरने की बात कही है. हरियाणा, पंजाब बॉर्डर से बुधवार को ही किसानों ने दिल्ली कूच किया था. किसानों का कहना है कि वो केंद्र द्वारा लाए गए कानूनों के खिलाफ हैं, हम एक महीने के राशन के साथ आए हैं. किसानों ने अपने प्रदर्शन में नारा दिया है, ‘घेरा डालो, डेरा डालो’. 

दिल्ली के अलावा देश के अन्य हिस्सों में भी किसानों को समर्थन मिल रहा है. गुरुवार को बंगाल में करीब 21 किसान संगठन प्रदर्शन करेंगे और किसानों की मांगों का समर्थन करेंगे. 

Advertisement
Advertisement