scorecardresearch
 

कृषि कानूनों के खिलाफ 32 दिनों से धरने पर बैठे कांग्रेस सांसदों से मिलीं प्रियंका

नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली के जंतर मंतर पर 32 दिनों से धरने पर बैठे कांग्रेस सांसदों से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मुलाकात की है. यह कांग्रेस सांसद किसान आंदोलन के समर्थन में धरना पर बैठे हैं.

Advertisement
X
धरने पर बैठे कांग्रेस सांसदों से मिलतीं प्रियंका गांधी वाड्रा
धरने पर बैठे कांग्रेस सांसदों से मिलतीं प्रियंका गांधी वाड्रा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे हैं कांग्रेस सांसद
  • किसानों के समर्थन में कर रहे हैं विरोध प्रदर्शन

नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली के जंतर मंतर पर 32 दिनों से धरने पर बैठे कांग्रेस सांसदों से मिलने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा मिलने पहुंची हैं. यह कांग्रेस सांसद किसान आंदोलन के समर्थन में धरना पर बैठे हैं. इनका कहना है कि किसान विरोधी कानून के खिलाफ हर मोर्चे पर किसानों के साथ कांग्रेस खड़ी है.

Advertisement

इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट करके कहा, 'मोदी सरकार ने अपने पूंजीपति मित्रों के फ़ायदे के लिए देश के अन्नदाता के साथ विश्वासघात किया है. आंदोलन के माध्यम से किसान अपनी बात कह चुके हैं. अन्नदाताओं की आवाज़ उठाना और उनकी मांगों का समर्थन करना हम सब का कर्तव्य है.

वहीं, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि मोदी सरकार के फैसलों ने किसानों के साथ अन्याय किया है, गरीबों के पेट पर लात मारी है. हम उसके सामने सिर नहीं झुकायेंगे. मोदी सरकार के काले बिलों के खिलाफ अन्नदाता की लड़ाई डट कर लड़ेंगे.

देखेंः आजतक LIVE TV

आपको बता दें कि पंजाब, हरियाणा समेत कई प्रदेशों के किसान हाल ही में बनाए गए तीन कानून, कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सरलीकरण) विधेयक, 2020, कृषि (सशक्तिकरण और संरक्षण) कीमत अश्वासन और कृषि सेवा करार विधेयक, 2020 और आवश्यक वस्तु संशोधन विधेयक, 2020 का विरोध कर रहे हैं.

Advertisement

कई प्रदेशों के किसान पिछले 44 दिनों से दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर पर डटे हुए हैं और कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. सरकार और किसानों के बीच कई राउंड की बात हो चुकी है, लेकिन न तो किसान पीछे हटने को तैयार हैं और न ही सरकार टस से मस हो रही है. आज एक बार किसानों और सरकार के बीच वार्ता होनी है.

 

Advertisement
Advertisement