scorecardresearch
 
Advertisement

कुरुक्षेत्र के रणक्षेत्र से टिकैत की हुंकार- अब पूरे देश में फैलेगा किसान आंदोलन, 40 लाख ट्रैक्टर करेंगे रैली

aajtak.in | नई दिल्ली | 09 फरवरी 2021, 11:57 PM IST

तीनों कृषि कानून के विरोध में किसानों का आंदोलन जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल किसान संगठनों से आंदोलन खत्म करने की अपील की थी. राज्यसभा में पीएम मोदी ने कहा था कि किसानों से बातचीत का रास्ता हमेशा खुला है, एमएसपी थी, है और रहेगी. प्रधानमंत्री मोदी ने ये भी कहा था कि अगर किसान संगठन कोई नए सुझाव और बेहतर प्रस्ताव लेकर आते हैं तो सरकार उसपर चर्चा के लिए तैयार है. हालांकि, किसान अभी भी कानूनों की वापसी और एमएसपी पर कानून बनाने की मांग पर अड़े हैं.

किसानों का आंदोलन जारी (फोटो-PTI) किसानों का आंदोलन जारी (फोटो-PTI)

हाइलाइट्स

  • बुलंदशहर में कल महापंचायत बुलाई गई
  • सिंघु बॉर्डर पर एक और किसान की मौत
  • भाजपा किसानों को लूट लेंगेः ममता बनर्जी
  • 7 दिन की पुलिस रिमांड पर दीप सिद्धू
9:06 PM (4 वर्ष पहले)

संवेदना की एक लाइन तक नहीं कही गईः हरसिमरत कौर

Posted by :- Surendra Verma

अकाली दल नेता हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि डेढ़ सौ से ज्यादा जो किसान मर गए वे हमारे अन्नदाता थे. लेकिन संवेदना की एक लाइन तक नहीं कही गई. जब सरकार ही अमानवीय हो गई तो सरकार में रहकर करना भी क्या था. हमने कहा था कि बिना सलाह मशवरे के इसको लेकर मत लाइए. हम लोगों ने सब से कहा किसी ने नहीं सुनी और उस किसान की भी नहीं सुनी. इससे बड़ी बात क्या हो सकती है. हरसिमरत कौर ने कहा कि 26 जनवरी जो हिंसा हुई वह नहीं होना चाहिए था, लेकिन खुफिया तंत्र फेल हुआ उसका कौन जवाब देगा.

6:32 PM (4 वर्ष पहले)

अब देशव्यापी होगा आंदोलनः राकेश टिकैत

Posted by :- Surendra Verma

भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने आज मंगलवार को कुरुक्षेत्र के पिहोवा में किसान महापंचायत में किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि अब आंदोलन आगे बढ़ता रहेगा और पूरे देश में फैलेगा. 4 लाख नहीं बल्कि अब 40 लाख ट्रैक्टरों की रैली निकलेगी. राकेश टिकैत ने कहा कि दो अक्टूबर तक तो आंदोलन जारी रहेगा ही, लेकिन इसके बाद आंदोलन रुकेगा नहीं बल्कि अब किसान बदल-बदल कर आंदोलन की जगह पर पहुंचेंगे. अब यह आंदोलन देशव्यापी होगा. 

6:30 PM (4 वर्ष पहले)

दीप सिद्धू को 7 दिन की पुलिस रिमांड

Posted by :- Surendra Verma

लाल किला हिंसा के मुख्य आरोपी दीप सिद्धू को कोर्ट ने आज 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. 

5:41 PM (4 वर्ष पहले)

हम लोग हल निकालने के लिए बैठे हैंः अब्दुल्ला

Posted by :- Surendra Verma

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने आज लोकसभा में कहा कि किसानों का मामला है. किसानों के मामले में एक गुजारिश करना चाहता हूं हमने कानून बनाया है. अब अगर वे चाहते कि इसको रद्द करें तो आपका क्या जाता है उनसे बात करें. कोई हल निकालिए. हम लोग यहां पर हल निकालने के लिए बैठे हैं. मुश्किलें खड़ी करने के लिए नहीं बैठे हैं. डॉक्टर कभी खून से यह नहीं पूछता कि वह हिंदू हो या मुसलमान का है. भगवान ने हम सब को एक जैसा बनाया है. आप मंदिर जाते हैं और मैं मस्जिद जाता हूं. इसलिए किसानों से बात करें. 

Advertisement
5:39 PM (4 वर्ष पहले)

बुलंदशहर में महापंचायत कल

Posted by :- Surendra Verma

कृषि कानून के विरोध में कल बुधवार को बुलंदशहर में महापंचायत होगी. राष्ट्रीय लोक दल के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी भी किसान महापंचायत को संबोधित करेंगे. खुर्जा विधानसभा के गांव फिरोजपुर में महापंचायत होगी.

5:38 PM (4 वर्ष पहले)

नवंबर में आंदोलन से जुड़ाः दीप

Posted by :- Surendra Verma

गिरफ्तारी के बाद आरोपी दीप सिद्धू ने दिल्ली पुलिस को पूछताछ में बताया कि वो किसानों के मुद्दे से भावुक होकर 25 नवंबर को आंदोलन से जुड़ा था. उसके बाद 2 महीने तक दीप कई किसान नेताओं के संपर्क में रहा. शुरुआती जांच में दीप का कहना है कि सरकार और पुलिस से बातचीत करते समय किसान नेताओं का रवैया काफी नर्म होता गया जिसके बाद इसने अपने साथियो के साथ मिलकर वॉलिंटियर्स वाली पोशाक निकलवाई और 26 जनवरी के परेड में शामिल हो गया.

3:53 PM (4 वर्ष पहले)

सेलिब्रिटिज भी आगे आएंः छगन भुजबल

Posted by :- Surendra Verma

महाराष्ट्र के मंत्री छगन भुजबल ने कहा कि पिछले कुछ समय से दुनियाभर के लोग इस पर ट्वीट कर रहे हैं. हमारी सेलिब्रिटिज को भी कुछ कहना चाहिए क्योंकि उनकी राय से फर्क पड़ता है. उन्हें पहले बोलना चाहिए था. अब भी वे स्वतंत्र रूप से बात कह सकते हैं और एक समाधान खोजने के लिए कह सकते हैं.

3:35 PM (4 वर्ष पहले)

किसानों से सब छीन लेगी भाजपाः ममता बनर्जी

Posted by :- Surendra Verma

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बर्धमान में कहा कि वे (भाजपा) किसानों को लूट लेंगे और उनकी जमीन भी ले लेंगे. किसानों के लिए कुछ भी नहीं छोड़ा जाएगा. किसान अपनी फसल बोएंगे और काटेंगे और उनसे सब कुछ छीन लिया जाएगा.

12:51 PM (4 वर्ष पहले)

आटा चक्की मालिकों की याचिका पर केंद्र को नोटिस

Posted by :- Vishal Kasaudhan

यूपी के आटा चक्की मालिकों द्वारा तीन कृषि कानूनों को लागू करने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को नोटिस जारी किया. याचिका में यह भी तर्क दिया गया है कि चूंकि आटा मिल मालिक मुद्दे में एक प्रमुख हितधारक हैं, इसलिए मिल मालिकों का एक प्रतिनिधि भी कानून के विभिन्न पहलुओं को देखने के लिए शीर्ष अदालत द्वारा गठित समिति का हिस्सा होना चाहिए.

Advertisement
11:58 AM (4 वर्ष पहले)

सिंघु बॉर्डर पर एक और किसान की मौत

Posted by :- Vishal Kasaudhan

सिंघु बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे एक और किसान की मौत हो गई है. पानीपत जिले के सेवा गांव के रनहे वाले हरेंदर की मौत मंगलवार सुबह हो गई. उन्हें हार्ट अटैक आया था.

7:28 AM (4 वर्ष पहले)

आंदोलनजीवी बयान पर कांग्रेस को ऐतराज

Posted by :- Vishal Kasaudhan

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के आंदोलन को बढ़ावा दे रहे लोगों और विपक्ष पर तीखा वार किया. पीएम मोदी ने कहा कि देश श्रमजीवी और बुद्धिजीवी जैसे शब्दों से परिचित है लेकिन पिछले कुछ समय से इस देश में एक नई जमात पैदा हुई है और वो है आंदोलनजीवी.  उन्होंने कहा कि वकीलों का आंदोलन हो, छात्रों का आंदोलन या  मजदूरों का... ये हर जगह नजर आएंगे. कभी परदे के पीछे तो कभी परदे के आगे. ये पूरी टोली आंदोलन के बगैर जी नहीं सकती.

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी के आंदोलनजीवी वाले बयान का विरोध किया है. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि ये दुख की बात है कि प्रधानमंत्री उन लोगों से सहमत नहीं हैं जो आंदोलन करते हैं, क्योंकि मानवधिकार के लिए आंदोलन लोकतंत्र का सार है, बीजेपी का ये मानना है कि या मेरे रास्ते पर हो या फिर तुम देश विरोधी हो.

7:27 AM (4 वर्ष पहले)

राकेश टिकैत बोले- पहले तीनों कानूनों को वापस ले सरकार

Posted by :- Vishal Kasaudhan

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि वो बातचीत को तैयार हैं लेकिन पहले सरकार कृषि कानूनों को वापस ले. राकेश टिकैत ने कहा कि हमने बात करने के लिए कभी मना नहीं किया. हमने कभी नहीं कहा कि एमएसपी खत्म हो रही है, हम हमेशा से एमएसपी पर कानून बनाने की मांग कर रहे हैं, एमएसपी पर कानून बनने से किसानों का फायदा होगा.

7:26 AM (4 वर्ष पहले)

कल PM मोदी ने की थी आंदोलन खत्म करने की अपील

Posted by :- Vishal Kasaudhan

दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन जारी है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर किसान संगठनों से आंदोलन खत्म करने की अपील की है. राज्यसभा में पीएम मोदी ने कहा कि किसानों से बातचीत का रास्ता हमेशा खुला है. सदन में बोलते हुए प्रधानमंत्री ने किसानों को फिर भरोसा दिलाया कि एमएसपी आगे भी जारी रहेगी. प्रधानमंत्री मोदी ने ये भी कहा कि अगर किसान संगठन कोई नए सुझाव और बेहतर प्रस्ताव लेकर आते हैं तो सरकार उसपर चर्चा के लिए तैयार है.

Advertisement
Advertisement