अकाली दल नेता हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि डेढ़ सौ से ज्यादा जो किसान मर गए वे हमारे अन्नदाता थे. लेकिन संवेदना की एक लाइन तक नहीं कही गई. जब सरकार ही अमानवीय हो गई तो सरकार में रहकर करना भी क्या था. हमने कहा था कि बिना सलाह मशवरे के इसको लेकर मत लाइए. हम लोगों ने सब से कहा किसी ने नहीं सुनी और उस किसान की भी नहीं सुनी. इससे बड़ी बात क्या हो सकती है. हरसिमरत कौर ने कहा कि 26 जनवरी जो हिंसा हुई वह नहीं होना चाहिए था, लेकिन खुफिया तंत्र फेल हुआ उसका कौन जवाब देगा.
भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने आज मंगलवार को कुरुक्षेत्र के पिहोवा में किसान महापंचायत में किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि अब आंदोलन आगे बढ़ता रहेगा और पूरे देश में फैलेगा. 4 लाख नहीं बल्कि अब 40 लाख ट्रैक्टरों की रैली निकलेगी. राकेश टिकैत ने कहा कि दो अक्टूबर तक तो आंदोलन जारी रहेगा ही, लेकिन इसके बाद आंदोलन रुकेगा नहीं बल्कि अब किसान बदल-बदल कर आंदोलन की जगह पर पहुंचेंगे. अब यह आंदोलन देशव्यापी होगा.
लाल किला हिंसा के मुख्य आरोपी दीप सिद्धू को कोर्ट ने आज 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने आज लोकसभा में कहा कि किसानों का मामला है. किसानों के मामले में एक गुजारिश करना चाहता हूं हमने कानून बनाया है. अब अगर वे चाहते कि इसको रद्द करें तो आपका क्या जाता है उनसे बात करें. कोई हल निकालिए. हम लोग यहां पर हल निकालने के लिए बैठे हैं. मुश्किलें खड़ी करने के लिए नहीं बैठे हैं. डॉक्टर कभी खून से यह नहीं पूछता कि वह हिंदू हो या मुसलमान का है. भगवान ने हम सब को एक जैसा बनाया है. आप मंदिर जाते हैं और मैं मस्जिद जाता हूं. इसलिए किसानों से बात करें.
कृषि कानून के विरोध में कल बुधवार को बुलंदशहर में महापंचायत होगी. राष्ट्रीय लोक दल के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी भी किसान महापंचायत को संबोधित करेंगे. खुर्जा विधानसभा के गांव फिरोजपुर में महापंचायत होगी.
गिरफ्तारी के बाद आरोपी दीप सिद्धू ने दिल्ली पुलिस को पूछताछ में बताया कि वो किसानों के मुद्दे से भावुक होकर 25 नवंबर को आंदोलन से जुड़ा था. उसके बाद 2 महीने तक दीप कई किसान नेताओं के संपर्क में रहा. शुरुआती जांच में दीप का कहना है कि सरकार और पुलिस से बातचीत करते समय किसान नेताओं का रवैया काफी नर्म होता गया जिसके बाद इसने अपने साथियो के साथ मिलकर वॉलिंटियर्स वाली पोशाक निकलवाई और 26 जनवरी के परेड में शामिल हो गया.
महाराष्ट्र के मंत्री छगन भुजबल ने कहा कि पिछले कुछ समय से दुनियाभर के लोग इस पर ट्वीट कर रहे हैं. हमारी सेलिब्रिटिज को भी कुछ कहना चाहिए क्योंकि उनकी राय से फर्क पड़ता है. उन्हें पहले बोलना चाहिए था. अब भी वे स्वतंत्र रूप से बात कह सकते हैं और एक समाधान खोजने के लिए कह सकते हैं.
People from across the world tweeting on this for some time now. Our celebrities should also say something as their opinion makes difference. They should've spoken earlier. Even now they could speak freely & ask to find a solution: Maharashtra Min Chhagan Bhujbal#FarmersProtest pic.twitter.com/DV3PQeg82C
— ANI (@ANI) February 9, 2021
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बर्धमान में कहा कि वे (भाजपा) किसानों को लूट लेंगे और उनकी जमीन भी ले लेंगे. किसानों के लिए कुछ भी नहीं छोड़ा जाएगा. किसान अपनी फसल बोएंगे और काटेंगे और उनसे सब कुछ छीन लिया जाएगा.
They (BJP) will loot the farmers and take their land. The farmers will be left with nothing. Farmers will sow & reap their crops and they will take away everything from them: West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee in Bardhaman pic.twitter.com/ITHpdnc3Sy
— ANI (@ANI) February 9, 2021
यूपी के आटा चक्की मालिकों द्वारा तीन कृषि कानूनों को लागू करने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को नोटिस जारी किया. याचिका में यह भी तर्क दिया गया है कि चूंकि आटा मिल मालिक मुद्दे में एक प्रमुख हितधारक हैं, इसलिए मिल मालिकों का एक प्रतिनिधि भी कानून के विभिन्न पहलुओं को देखने के लिए शीर्ष अदालत द्वारा गठित समिति का हिस्सा होना चाहिए.
सिंघु बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे एक और किसान की मौत हो गई है. पानीपत जिले के सेवा गांव के रनहे वाले हरेंदर की मौत मंगलवार सुबह हो गई. उन्हें हार्ट अटैक आया था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के आंदोलन को बढ़ावा दे रहे लोगों और विपक्ष पर तीखा वार किया. पीएम मोदी ने कहा कि देश श्रमजीवी और बुद्धिजीवी जैसे शब्दों से परिचित है लेकिन पिछले कुछ समय से इस देश में एक नई जमात पैदा हुई है और वो है आंदोलनजीवी. उन्होंने कहा कि वकीलों का आंदोलन हो, छात्रों का आंदोलन या मजदूरों का... ये हर जगह नजर आएंगे. कभी परदे के पीछे तो कभी परदे के आगे. ये पूरी टोली आंदोलन के बगैर जी नहीं सकती.
कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी के आंदोलनजीवी वाले बयान का विरोध किया है. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि ये दुख की बात है कि प्रधानमंत्री उन लोगों से सहमत नहीं हैं जो आंदोलन करते हैं, क्योंकि मानवधिकार के लिए आंदोलन लोकतंत्र का सार है, बीजेपी का ये मानना है कि या मेरे रास्ते पर हो या फिर तुम देश विरोधी हो.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि वो बातचीत को तैयार हैं लेकिन पहले सरकार कृषि कानूनों को वापस ले. राकेश टिकैत ने कहा कि हमने बात करने के लिए कभी मना नहीं किया. हमने कभी नहीं कहा कि एमएसपी खत्म हो रही है, हम हमेशा से एमएसपी पर कानून बनाने की मांग कर रहे हैं, एमएसपी पर कानून बनने से किसानों का फायदा होगा.
दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन जारी है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर किसान संगठनों से आंदोलन खत्म करने की अपील की है. राज्यसभा में पीएम मोदी ने कहा कि किसानों से बातचीत का रास्ता हमेशा खुला है. सदन में बोलते हुए प्रधानमंत्री ने किसानों को फिर भरोसा दिलाया कि एमएसपी आगे भी जारी रहेगी. प्रधानमंत्री मोदी ने ये भी कहा कि अगर किसान संगठन कोई नए सुझाव और बेहतर प्रस्ताव लेकर आते हैं तो सरकार उसपर चर्चा के लिए तैयार है.