scorecardresearch
 
Advertisement

किसानों के मसले पर मंत्रियों की बैठक खत्म, सरकार को हल निकलने का भरोसा

aajtak.in | नई दिल्ली | 31 दिसंबर 2020, 7:49 AM IST

किसानों और केंद्र सरकार के बीच 7वें दौर की बातचीत कल यानि 30 दिसंबर को तय हुई है. इस बीच किसानों का प्रदर्शन जारी है. पटना से लेकर दिल्ली तक किसान सड़क पर उतर आए हैं और नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं.

सिंघु बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन जारी सिंघु बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन जारी
8:16 PM (4 वर्ष पहले)

बैठक के बाद क्या बोले कृषि मंत्री?

Posted by :- Tirupati Srivastava

बैठक के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि कल किसानों के साथ बातचीत होगी. उम्मीद है सरकार-किसान के बीच बातचीत सकारात्मक कदम के साथ आगे बढ़ेगी, ऐसा पूरा विश्वास है.

7:46 PM (4 वर्ष पहले)

ग्रुप ऑफ मिनिस्टर की बैठक खत्म

Posted by :- Tirupati Srivastava

गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में चल रही ग्रुप ऑफ मिनिस्टर की बैठक खत्म हो गई है. ये बैठक लगभग 2 घंटे चली. इस बैठक में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, केबिनेट सेक्रेट्री राजीव गौबा सहित गृह मंत्रालय और कृषि मंत्रालय के अधिकारी मौजूद थे. 

6:34 PM (4 वर्ष पहले)

बातचीत से पहले संयुक्त किसान मोर्चा की मांग 

Posted by :- Tirupati Srivastava

1. तीनों कृषि कानूनों को रद्द किए जाए
2. सभी किसानों और कृषि वस्तुओं के लिए राष्ट्रीय किसान आयोग द्वारा सुझाए लाभदायक MSP पर खरीद की कानूनी गारंटी देने की प्रक्रिया और प्रावधान तय किया जाए.
3. "राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और आसपास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन के लिए आयोग अध्यादेश 2020" में ऐसे संशोधन हों जो अध्यादेश के दंड प्रावधानों से किसानों को बाहर करने के लिए जरूरी हैं.
4. किसानों के हितों की रक्षा के लिए 'विद्युत संशोधन विधेयक 2020' के मसौदे को वापस लेने की प्रक्रिया.

6:14 PM (4 वर्ष पहले)

संयुक्त किसान मोर्चा ने लिखा पत्र

Posted by :- Tirupati Srivastava

संयुक्त किसान मोर्चा ने केंद्र सरकार से तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने के साथ कुछ मांगों को लेकर पत्र लिखा है. इसमें कहा गया है कि 30 दिसंबर को दोपहर 2:00 बजे वार्ता का निमंत्रण हमें स्वीकार है. बैठक के लिए हमारे द्वारा भेजे प्रस्ताव को स्वीकार करने के लिए धन्यवाद. 

Advertisement
5:42 PM (4 वर्ष पहले)

GOM की बैठक शुरू

Posted by :- Tirupati Srivastava

नॉर्थ ब्लॉक में किसानों के मसले पर गृहमंत्री की अध्यक्षता में GOM (ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स) की बैठक शुरू हो गई है. इस बैठक में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और रेल मंत्री पीयूष गोयल सहित गृह मंत्रालय के अधिकारी मौजूद हैं. किसानों से कल बातचीत है, उससे पहले ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही है. 

5:40 PM (4 वर्ष पहले)

खापों ने शुरू किया चिट्ठी अभियान

Posted by :- Tirupati Srivastava

हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह के क्षेत्र की खापों ने चिट्ठी अभियान शुरू किया है. आज जींद के खटकड़ टोल प्लाजा पर हुई पंचायत के माध्यम से पीएम को भेजी गई चिट्ठी में खापों और किसानों ने तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने गुहार लगाई. 

3:04 PM (4 वर्ष पहले)

सिंघु बॉर्डर पर Wi Fi लगाएगी AAP

Posted by :- Vishal Kasaudhan

आम आदमी पार्टी ने सिंघु बॉर्डर पर Wi-Fi लगाने का एलान किया है, किसान आंदोलकारियों से मिली मांग के बाद आम आदमी पार्टी सिंघु बॉर्डर पर Wi Fi इंटरनेट सुविधा देगी. आम आदमी पार्टी सिंघु बॉर्डर पर अलग अलग-जगहों पर Wi Fi हॉटस्पॉट लगाएगी.

2:44 PM (4 वर्ष पहले)

पटना में तेज हुआ प्रदर्शन

Posted by :- Vishal Kasaudhan
1:50 PM (4 वर्ष पहले)

पटना में प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज

Posted by :- Vishal Kasaudhan

पटना में अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति और लेफ्ट पार्टियों की ओर से राजभवन तक निकाले जा रहे मार्च को पुलिस ने रोक दिया है. इसके बाद पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया है.

Advertisement
1:21 PM (4 वर्ष पहले)

पटना में निकाला जा रहा है मार्च

Posted by :- Vishal Kasaudhan

कृषि कानूनों के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन चल रहा है. पटना में आज अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति और लेफ्ट पार्टियों की ओर से मार्च निकाला जा रहा है. यह मार्च राजभवन तक निकाला जाएगा. 

12:25 PM (4 वर्ष पहले)

शरद पवार से मिले किसान नेता

Posted by :- Vishal Kasaudhan

एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार से संयुक्त किसान मोर्चा के महाराष्ट्र से जुड़े किसान नेताओ ने मुलाकात की. ये किसान नेता सिंघु बॉर्डर और पलवल पर प्रदर्शन में शामिल हैं और सरकार के साथ वार्ता में भी हिस्सा ले चुके हैं. किसान नेताओ के मुताबिक, पवार ने किसान नेताओ ने कहा कि अगर 30 तारीख तक हल नहीं निकाला तो तमाम विपक्ष की पार्टियों के साथ बैठक कर किसानों के पक्ष में खड़े रहेंगे.

8:18 AM (4 वर्ष पहले)

जवाबी रणनीति पर जोरशोर से जुटी केंद्र

Posted by :- Vishal Kasaudhan

केंद्र सरकार किसान आंदोलन को लेकर जवाबी रणनीति पर जोरशोर से जुटी है. 25 किसान संगठनों के प्रतिनिधियों ने कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात की और नए कृषि कानूनों पर अपना समर्थन जताया. मोदी सरकार इसके जरिए ये संदेश देने की कोशिश कर रही है कि नए कानूनों पर उसे देशभर के किसानों का समर्थन हासिल है और चंद राज्यों के किसान संगठन ही राजनीतिक शह पर विरोध कर रहे हैं

8:16 AM (4 वर्ष पहले)

किसानों के आंदोलन का आज 34वां दिन

Posted by :- Vishal Kasaudhan

सरकार का प्रस्ताव मिलने पर किसानों ने साफ कहा है कि वो कानून वापस लेने और स्वामीनाथन रिपोर्ट पर ही चर्चा करेंगे. दरअसल 26 दिसंबर को किसानों ने सरकार को 4 शर्तों पर बातचीत का प्रस्ताव भेजा था, जिसमें पहली शर्त यही है कि तीनों कृषि कानून खारिज करने की प्रक्रिया पर सबसे पहले बात हो. अपनी मांगों के साथ किसान 34वें दिन भी दिल्ली के बॉर्डर पर डटे हैं.

Advertisement
Advertisement