सरकार और किसान संगठनों के बीच कल एक और दौर की वार्ता होगी. दिल्ली के विज्ञान भवन में दोपहर 12 बजे बैठक शुरू होगी.
किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि भूपिंदर सिंह मान का सुप्रीम कोर्ट की कमेटी से अलग होना आंदोलन की वैचारिक जीत है. हम उनका धन्यवाद करते हैं कि आज उनके अंदर का किसान जाग गया और हम उन्हें आमंत्रित करते हैं कि वह भी आंदोलन में शामिल हों.
भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि आज हाल में ही पंजाब से सुप्रीम कोर्ट द्वारा कमेटी के सदस्य भूपिंदर मान जी का इस्तीफा इस आंदोलन की वैचारिक जीत का उदाहरण है. भूपिंदर सिंह मान ने कहा है कि वह किसानों की जन भावनाओं के पंजाब के किसान के साथ हैं. हम उनका धन्यवाद करते हैं कि आज उनके अंदर का किसान जाग गया और हम भूपिंदर सिंह मान जी को आमंत्रित करते हैं कि वह भी आंदोलन में शामिल हो.
पंजाब के खन्ना में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके भारतीय किसान यूनियन ने भूपिंदर सिंह मान को अपने संगठन से अलग करने का ऐलान किया है. इससे पहले भूपिंदर सिंह मान ने अपने आपको सुप्रीम कोर्ट की ओर से बनाई गई कमेटी से अलग कर लिया.
किसान आंदोलन को लेकर बनाई गई सुप्रीम कोर्ट की चार सदस्यीय कमेटी से भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और अखिल भारतीय किसान समन्वय समिति के अध्यक्ष भूपिंदर सिंह मान ने खुद को अलग कर लिया है.
पढ़ें: किसान आंदोलन पर SC की बनाई कमेटी से अलग हुए BKU नेता भूपिंदर सिंह मान
किसान आंदोलन पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद डॉ. काकोली घोष दस्तीदार ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केंद्र बड़े कॉर्पोरेट्स के इशारे पर काम कर रही है. कृषि, राज्य का विषय है. यह संविधान और संघीय ढांचे पर एक चोट है. बंगाल में राज्य सरकार आर्थिक रूप से उन किसानों की मदद कर रही है, जिनकी मौत हो जाती है. ममता बनर्जी के शासन के दौरान बंगाल में कृषि आय तीन गुना हो गई है. हम चाहते हैं कि नए कृषि कानून तुरंत निरस्त हों.
पंजाब के दो गांव ने ट्रैक्टर मार्च में शामिल न होने वाले लोगों पर जुर्माना लगाने का ऐलान किया है. यह गांव है- मोगा का राउक कलां और संगरूर का भल्लरहेडी.
सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस मार्केडेंय काटजू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने किसानों के साथ गतिरोध को खत्म करने को लेकर सरकार को कई सुझाव दिए हैं.
भारतीय किसान यूनियन (राजेवाल समूह) के नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने किसानों को एक खुले पत्र में स्पष्ट किया है कि ट्रैक्टर मार्च केवल हरियाणा-नई दिल्ली सीमा पर होगा, लाल किले पर नहीं होगा जैसा कि कुछ नेताओं द्वारा दावा किया जा रहा है. राजेवाल ने उन किसानों को भी अलगाववादी तत्वों से दूर रहने को कहा है जो मार्च में ट्रैक्टर निकालने की कोशिश कर रहे थे.