scorecardresearch
 

दिल्ली: मंगोलपुरी इलाके की फैक्ट्री में आग लगी, 26 दमकल की गाड़ियों ने काबू पाया

दिल्ली के मंगोलपुरी फेज-1 इलाके में बुधवार सुबह एक फैक्ट्री में आग लग गई. घटना के बाद आसपास हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर दमकल की 26 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं.

Advertisement
X
आग की सूचना मिलने पर दिल्ली फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं.
आग की सूचना मिलने पर दिल्ली फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आग की घटना से फिलहाल कोई हताहत नहीं
  • रिमोट कंट्रोल फायर फाइटिंग मशीन से भी बुझाई गई आग

दिल्ली के मंगोलपुरी फेज-1 इलाके में बुधवार सुबह एक फैक्ट्री में आग लग गई. घटना के बाद आसपास हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर दमकल की 26 गाड़ियां मौके पर पहुंची. फिलहाल, आग पर काबू पा लिया गया है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, यहां खाने के तेल की फैक्ट्री में रात 3 बजे आग लगी थी. दिल्ली अग्निशमन विभाग ने बताया कि आग से फिलहाल कोई हताहत नहीं हुआ है. आग लगने का कारण पता किया जा रहा है. आग पर काबू पाने के बाद कूलिंग का काम किया जा रहा है.

दिल्ली फायर सर्विस के अफसर एसके दुआ ने कहा कि आग मीडियम कैटेगिरी की थी. 26 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया था. आग पर अब काबू पा लिया गया है. फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. हमने आग बुझाने के लिए रिमोट कंट्रोल फायर फाइटिंग मशीन का भी इस्तेमाल किया. 

दिल्ली में आग की लगातार घटनाएं सामने आ रही हैं. 6 दिन पहले रोहिणी इलाके में एक बिल्डिंग में भीषण आग लग गई थी. दमकल विभाग ने आग में फंसे सात लोगों को रेस्क्यू किया था. हालांकि आग में झुलसने से एक शख्स की मौत हो गई. दमकल की 10 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया था. इसके अलावा, 12 जून को करोलबाग के गफ्फार मार्केट इलाके में भीषण आग लग गई थी. सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की 39 गाड़ियां मौके पर पहुंची थीं.
  

Advertisement
Advertisement