
उत्तर प्रदेश के साहिबाबाद और दुहाई डिपो के बीच शुरू होने वाली रैपिडएक्स का किराया तय कर लिया गया है. 17 किलोमीटर लंबे इस रूट पर सबसे कम किराया 20 रुपए तय किया गया है. हालांकि, प्रीमियम श्रेणी में स्टेंडर्ड क्लास की तुलना में किराया दोगुना होगा. बता दें कि दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के 17 किलोमीटर लंबे पहले हिस्से का 20 अक्टूबर को उद्घाटन होना है. वहीं, 21 अक्टूबर से इसे आम लोगों के लिए शुरू कर दिया जाएगा.
स्टेंडर्ड क्लास में सबसे कम किराया 20 रुपए
रैपिडएक्स के स्टेंडर्ड क्लास में सबसे कम किराया 20 रुपए जबकि प्रीमियम क्लास में मिनिमम किराया स्टेंडर्ड क्लास की तुलना में दोगुना यानी 40 रुपए होगा. इसी तरह स्टेंडर्ड क्लास में साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक का किराया 50 रुपए जबकि प्रीमियम क्लास में इसी दूरी तक साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक का तय किराया दुगना यानी 100 रुपए होगा. एनसीआरटीसी ने कहा कि 90 सेमी से कम हाइट वाले बच्चे मुफ्त में यात्रा कर सकेंगे और यात्री इसमें अपने साथ 25 किलो तक के सामान को साथ ले जा सकेंगे.
बुलेट ट्रेन जैसी स्पीड, प्लेन जैसे नियम और बस जैसा किराया! RAPIDX के बारे में जानें सबकुछ
सुबह 6 बजे से रात 11 बजे के बीच रैपिडएक्स
रैपिडएक्स ट्रेनें सुबह 6 बजे से रात 11 बजे के बीच चालू रहेंगी. शुरुआत में ट्रेनें हर 15 मिनट में उपलब्ध होंगी. हालांकि, भविष्य में आवश्यकता के आधार पर आवृत्ति बढ़ाई जा सकती है. इसमें यात्रियों के लिए टिकटिंग के विभिन्न विकल्प उपलब्ध हैं.
टिकटिंग के विभिन्न विकल्प उपलब्ध
पेपर क्यूआर कोड- आधारित यात्रा टिकट, टिकट वेंडिंग मशीनों (टीवीएम) या रैपिडएक्स स्टेशनों पर टिकट काउंटरों से खरीदा जा सकता है.
टिकट वेंडिग मशीन- पेपर क्यूआर टिकट एवं नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) को रीचार्ज करने के लिए यूनीफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) सक्षम टिकट वेंडिग मशीन लगाई गई हैं. यात्री टीवीएम से टिकट खरीदने के लिए बैंक नोट, बैंक कार्ड, नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड तथा यूपीआई का प्रयोग कर सकते हैं.
नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) कार्ड- भारत सरकार के "एक राष्ट्र, एक कार्ड" विज़न के अनुरूप, रैपिडएक्स कम्यूटर कार्ड एक नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड है, जो सभी पारगमन प्रणालियों में तथा जहां भी कार्ड से भुगतान संभव है, एक ही कार्ड के उपयोग की अनुमति देता है. आरआरटीएस प्रणाली में संचालन के पहले दिन से यात्रा के लिए किसी भी एनसीएमसी कार्ड का उपयोग करना संभव होगा.
एनसीआरटीसी मोबाइल एप्लिकेशन- रैपिडएक्स कनेक्ट के माध्यम से डिजिटल क्यूआर कोड-आधारित टिकट जनरेट किया जा सकता है और टिकट संबंधी किसी भी समस्या के समाधान के लिए यात्री एएफसी गेट के पास स्थापित ग्राहक सेवा केंद्र पर संपर्क कर सकते हैं.