त्योहार के मौसम में बाजारों में लोगों की भीड़ ने कई जगह पर जाम की स्थिति पैदा करती है. सड़कों पर वाहन रेंगने को मजबूर हो गए हैं. गुरुग्राम के कई इलाकों में इस समय लंबा जाम लग गया है. घंटों से वाहन जाम में फंसे हुए हैं और एक लंबी कतार खड़ी हो गई है. दिल्ली से भी जाम की खबरें आ रही हैं. कई इलाकों में लोग निकले खरीदारी करने के लिए, लेकिन जाम में फंसे रह गए.
बताया जा रहा है कि गुरुग्राम त्योहारी सीजन के चलते साइबर सिटी के कई हिस्सों में जाम लगा है. वहीं सहरौल बॉर्डर पर भी वाहन के पहिये थम से गए हैं. सदर बाजार में भी गाड़ी की लंबी कतार ने लोगों को घंटों तक एक ही जगह फंसे रहने पर मजबूर कर दिया है.
दिवाली से पहले दिल्ली-एनसीआर में शॉपिंग के लिए लोगों की बड़ी भीड़ उमड़ रही है. जाम की स्थिति पैदा न हो, इसलिए इससे निपटने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बड़े इंतजाम किए हैं. विशेष आयुक्त ट्रैफिक एसएस यादव के मुताबिक, उनका विभाग ट्रैफिक जाम कम करने और यातायात सुचारू ढंग से जारी रखने के लिए विशेष इंतजाम कर रहा है. वहीं, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की तरफ से अपील की गई है कि लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें. वहीं, अगर अपनी गाड़ी से बाहर जा रहे हों तो उन्हें तयशुदा पार्किग स्पेस में ही खड़ी करें. सड़क किनारे गाड़ी पार्क करने से ट्रैफिक में रुकावट उत्पन्न होती है. पुलिस ने ऐसे लोगों के खिलाफ जुर्माना लगाने की चेतावनी भी दी है. भीड़-भाड़ वाले इलाकों में यातायात पुलिस की अतिरिक्त टीमें तैनात होंगी. इनमें लाजपत नगर, करोल बाग, शंकर रोड, सदर बाजार, चांदनी चौक, ओल्ड रोहतक रोड, आईटीओ क्रॉसिंग और सरोजनी नगर जैसे इलाके शामिल हैं.