scorecardresearch
 

पिंजरा तोड़ एक्टिविस्ट नताशा को मिली बेल, बीते दिन हुई थी पिता की मौत

दिल्ली हाईकोर्ट ने सोमवार को 'पिंजरा तोड़' की एक्टिविस्ट नताशा नरवाल को बेल दे दी है. नताशा को 50 हजार के मुचलके पर तीन हफ्ते की जमानत दी गई है. बीते दिन ही नताशा के पिता की कोरोना से मौत हुई थी.

Advertisement
X
नताशा नरवाल और पिता महावीर नरवाल (फोटो- @cpimspeak)
नताशा नरवाल और पिता महावीर नरवाल (फोटो- @cpimspeak)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नताशा नरवाल के पिता का कोरोना से हो गया है निधन
  • नताशा का भाई आकाश भी है कोरोना संक्रमित
  • कोर्ट ने तीन हफ्ते के लिए दी है जमानत

दिल्ली दंगो की आरोपी नताशा नरवाल को दिल्ली हाईकोर्ट ने तीन हफ्ते के लिए जमानत दे दी है. नताशा के पिता की कल रात ही कोविड से मौत हुई है, कोर्ट ने नताशा को 50 हज़ार के निजी मुचलके पर रिहा किया है,इसके आलावा नताशा को पुलिस को अपना नम्बर देने और उनके संपर्क में रहने को भी कहा गया है. नताशा ने दिल्ली हाई कोर्ट में अंतरिम जमानत अर्जी लगाई थी.

Advertisement

नताशा ने कोर्ट में अपनी अर्जी में कहा था कि पिता का अंतिम संस्कार करने के लिए घर में कोई नहीं है, उसकी माँ की 15 साल पहले मौत हो चुकी है, जबकि भाई भी कोविड से संक्रमित है. आपको बता दें कि 'पिंजरा तोड़' नाम के एक लेफ्ट ओरिएंटेड ग्रुप की एक्टिविस्ट नताशा नरवाल फिलहाल दिल्ली दंगों के संबंध में तिहाड़ जेल में हैं.

नताशा को पिछले साल मई महीने में दिल्ली पुलिस द्वारा अरेस्ट कर लिया गया था, उन पर आरोप है कि वे NRC/CAA के आंदोलन के दौरान पिछले साल फरवरी महीने में होने वाले दंगों के पीछे की साजिश में शामिल रही हैं. उनपर UAPA के चार्जेस लगाए गए हैं. अभी वे दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं. लेकिन अब चूंकि उन्हें जमानत मिल चुकी है इसलिए वे जल्द ही जमानत पर बाहर होंगी.

Advertisement

नताशा के परिवार से नजदीकी से जुड़े एक करीबी शख्स ने आजतक को बताया कि महावीर नरवाल जेल में बंद अपनी बेटी से बात नहीं कर सके, उनका बेटा आकाश जो खुद कोरोना संक्रमित है वो पिता के साथ थे.

आपको बता दें कि लंबे समय से नागरिक अधिकारों की बात करने वाले समूह और एक्टिविस्ट कोविड को ध्यान में रखते हुए राजनीतिक बंदियों को रिहा करने की मांग कर रहे हैं.  

 

Advertisement
Advertisement