scorecardresearch
 

बच्चे को चूमने का मामला: दलाई लामा के खिलाफ दाखिल याचिका पर सुनवाई से HC का इनकार

पिछले साल बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वीडियो में वो एक नाबालिग बच्चे के होंठ चूमते दिख रहे थे और होंठ चूमने के बाद उन्होंने उससे अपनी जीभ चूसने के लिए कहा.

Advertisement
X
दलाई लामा के खिलाफ याचिका पर सुनवाई से दिल्ली HC का इनकार (फाइल फोटो)
दलाई लामा के खिलाफ याचिका पर सुनवाई से दिल्ली HC का इनकार (फाइल फोटो)

दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा (Dalai Lama) के खिलाफ दाखिल याचिका पर सुनवाई करने से इंकार कर दिया है. पिछले साल फरवरी में दलाई लामा ने एक बच्चे के होठ चूमकर प्यार जताया था. इस घटना से कथित तौर पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाने के मामले में दलाई लामा के खिलाफ POCSO अधिनियम के तहत कार्रवाई की गुहार लगाते हुए याचिका दायर की गई थी.

Advertisement

दलाई लामा के खिलाफ एक NGO ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी. कोर्ट ने सुनवाई से इनकार करते हुए कहा, "दलाई लामा ने इसके लिए माफी मांगी है. उन्होंने कहा था कि इसे तिब्बती संस्कृति के संदर्भ में देखा जाना चाहिए."

"डेढ़ साल से ज्यादा पुरानी घटना..."

दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा कि यह घटना डेढ़ साल से ज्यादा पुरानी है. यह पूरी तरह से सार्वजनिक रूप से हुई थी. बच्चे ने दलाई लामा से मिलने की इच्छा और मंशा जताई थी.

क्या था पूरा विवाद?

पिछले साल बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वीडियो में वो एक नाबालिग बच्चे के होंठ चूमते दिख रहे थे और होंठ चूमने के बाद उन्होंने उससे अपनी जीभ चूसने के लिए कहा. वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर तीखे कमेंट्स देखने को मिले. लोगों ने इस पूरे मामले को अनुचित और परेशान करने वाला बताते हुए दलाई लामा की काफी आलोचना की थी. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: दलाई लामा ने PM मोदी को लिखा पत्र, नए नालंदा विश्वविद्यालय की स्थापना पर दी बधाई

विवाद बढ़ने के बाद दलाई लामा की ऑफिस की तरफ से एक बयान जारी किया गया था. इस बयान में दलाई लामा ने उस बच्चे और उसके परिवार से माफी मांगी और घटना पर अफसोस जताया था. इस दौरान यह भी कहा गया था कि दलाई लामा जिन लोगों से मिलते हैं, उन्हें अक्सर मासूमियत से और मजाकिया लहजे में चिढ़ाते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement