scorecardresearch
 

लगातार खराबी के बाद SpiceJet के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका, फ्लाइट ऑपरेशन रोकने की मांग

स्पाइसजेट (SpiceJet) की उड़ानों में हाल ही में कई घटनाएं सामने आई हैं, जिसके बाद दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) में इस एयरलाइन का ऑपरेशन रोकने की मांग की गई है.

Advertisement
X
स्पाइसजेट विमान (फाइल फोटो)
स्पाइसजेट विमान (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • SpiceJet के खिलाफ दिल्ली HC में याचिका
  • बीते ढ़ाई महीने में 16 बार फ्लाइटों में तकनीकी समस्याएं

दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) में स्पाइसजेट (SpiceJet) की फ्लाइटों की उड़ानें रोकने के लिए जनहित याचिका (PIL) दायर की गई है. याचिका में हाल ही में स्पाइसजेट एयरलाइन की फ्लाइटों में आई खराबी की घटनाओं का भी जिक्र किया गया है. यह जनहित याचिका वकील राहुल भारद्वाज ने दायर की है. 

Advertisement

स्पाइसजेट (SpiceJet) की उड़ानों में हाल ही में कई घटनाएं सामने आई हैं, जिसके बाद दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) में इस एयरलाइन का ऑपरेशन रोकने की मांग की गई है. वकील राहुल भारद्वाज द्वारा दायर की गई जनहित याचिका (PIL) में घटनाओं की जांच करने के लिए एक कमीशन बनाने की भी मांग की गई है, जो ये जांच करे कि स्पाइसजेट का संचालन ठीक ढंग से मैनेज किया जा रहा है. इसके साथ ही पीआईएल में कहा गया है कि स्पाइसजेट (SpiceJet) के चेयरमैन के खिलाफ आपराधिक जांच भी चल रही है. दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) इस मामले में कल यानी सोमवार को सुनवाई करेगा. 

वहीं सूत्रों के मुताबिक, MoCA और DGCA के अधिकारियों ने रविवार को एयरलाइन संचालन के संबंधित दो घंटे तक बैठक की. इस बैठक में सिविल एविएशन मिनिस्टर भी मौजूद रहे. जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सबसे ऊपर है. उन्होंने कहा कि DGCA द्वारा एयरलाइन कंपनियों को सुरक्षा निगरानी को सख्त और उसमें सुधार करने के संबंध में निर्देश दिए गए थे. एयरलाइन की क्षमता, विश्वनीयता और सख्त इंटरनेशनल सुरक्षा मानदंडों के बीच कोई समझौता नहीं किया जाएगा. 

Advertisement

बता दें कि पिछले ढाई महीने में 16 फ्लाइट्स में तकनीकी गड़बड़ी की घटनाएं सामने आई हैं. इनमें से कई विमानों की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी तो कुछ लैडिंग के बाद उड़ान ही नहीं भर सके. इन 16 घटनाओं में सबसे ज्यादा स्पाइसजेट के विमानों में दिक्कतें आई हैं. 

SpiceJet की विमानों में हाल ही में आई तकनीकी खराबी: 

05 जुलाई: स्पाइसजेट (SpiceJet) के क्यू-400 विमान की विंडशील्ड में 23 हजार फीट ऊंचाई पर दरार आ गई थी. इसके बाद तत्काल कांडला-मुंबई फ्लाइट को मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया. 

02 जुलाई: जबलपुर जाने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट में धुआं निकलने के बाद विमान को दिल्ली हवाई अड्डे पर लैंड कराया गया था. स्पाइसजेट के मुताबिक, विमान के अंदर धुएं का पता तब चला जब विमान 5000 फीट की ऊंचाई पर था. 

19 जून: स्पाइसजेट की दिल्ली-जबलपुर Q400 फ्लाइट को अचानक लैंड कराना पड़ा. दरअसल, विमान 6000 फीट की ऊंचाई पर केबिन दबाव का संतुलन नहीं बना पा रहा था. 

19 जून: पटना से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट से पक्षी के टकराने के बाद इंजन में आग लग गई थी. आनन-फानन में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. विमान में 185 यात्री सवार थे. 

03 मई: चेन्नई से दुर्गापुर के लिए चलने वाला स्पाइसजेट का विमान SG-331 तकनीकी समस्या के कारण उड़ान भरने के बाद वापस चेन्नई लौट आया था.
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement