scorecardresearch
 

26 जनवरी तक रोज 145 मिनट के लिए बंद रहेगा दिल्ली का IGI एयरपोर्ट, जान लें टाइमिंग

DIAL ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, '19 से 26 जनवरी 2025 तक गणतंत्र दिवस सप्ताह के लिए जारी NOTAM (नोटिस टू एयरमैन) के अनुसार, दिल्ली हवाई अड्डे से सुबह 10:20 बजे से दोपहर 12:45 बजे के बीच कोई भी उड़ान न आएगी और न ही रवाना होगी.'

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

दिल्ली हवाई अड्डे के ऑपरेटर DIAL ने शनिवार को कहा कि गणतंत्र दिवस सप्ताह को देखते हुए 26 जनवरी तक, अगले आठ दिनों तक सुबह 10:20 बजे से दोपहर 12:45 बजे के बीच कोई भी फ्लाइट न उड़ान भरेगी और न ही लैंड करेगी. 

Advertisement

देश का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा

इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (IGIA) देश का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है और यहां से प्रतिदिन करीब 1,300 उड़ानों का आवागमन होता है. विभिन्न एयरलाइंस की पूर्व निर्धारित उड़ानों पर प्रतिबंधों के प्रभाव के बारे में जानकारी तत्काल नहीं मिल पाई है.

DIAL ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, '19 से 26 जनवरी 2025 तक गणतंत्र दिवस सप्ताह के लिए जारी NOTAM (नोटिस टू एयरमैन) के अनुसार, दिल्ली हवाई अड्डे से सुबह 10:20 बजे से दोपहर 12:45 बजे के बीच कोई भी उड़ान न आएगी और न ही रवाना होगी.'

'एयरलाइंस से लें फ्लाइट की अपडेट जानकारी'

दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने भी यात्रियों को सलाह दी है कि वे उड़ान की अपडेट जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइंस से संपर्क करें. बता दें कि इन दिनों दिल्ली और उसके आसपास के इलाके भीषण ठंड और घने कोहरे की चपेट में हैं जिसका असर उड़ानों पर भी पड़ रहा है. 

Advertisement

पिछले दिनों सुबह 5 बजे के आसपास दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी शून्य दर्ज की गई थी, जिसका असर कई फ्लाइट्स पर भी देखने को मिला था. हालांकि 7.30 बजे विजिबिलिटी में सुधार के बाद यह 50 मीटर तक पहुंच गई.

Live TV

Advertisement
Advertisement