राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान में INDIA ब्लॉक की मेगारैली में अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता ने उनका जेल से भेजा हुआ संदेश पढ़कर सुनाया. केजरीवाल ने अपने संदेश में महान राष्ट्र का निर्माण करने के लिए काम करने की बात कही. सुनीता केजरीवाल ने कहा कि आपके केजरीवाल शेर हैं. उनको ज्यादा दिन तक जेल में नहीं रख पाएंगे. करोड़ों लोगों के मन में बसते हैं. जिस साहस से वो लड़ रहे हैं, कभी-कभी लगता है कि केजरीवाल एक फ्रीडम फाइटर थे, जो देश के लिए लड़ते-लड़ते शहीद हो गए. किस्मत ने शायद केजरीवाल जी को भारत मां के लिए संघर्ष के लिए भेजा है.
सुनीता ने जेल से भेजा गया पत्र पढ़ते हुए अरविंद केजरीवाल की 6 गारंटी जनता के सामने रखी.
'भारत माता बहुत दर्द में...'
सुनीता ने केजरीवाल का संदेश पढ़ते हुए आगे कहा कि भारत एक महान राष्ट्र है, हम अभी भी अविकसित क्यों हैं? हमारे लोग गरीब क्यों हैं, मैं जेल में हूं (ईडी की हिरासत में) भारत माता बहुत दर्द में हैं, उन्हें कई भारतीयों को भोजन, अच्छी शिक्षा नहीं मिलने से पीड़ा होती है, उन्हें बिजली कटौती देखकर पीड़ा होती है, आइए एक नया भारत बनाएं, 140 करोड़ लोगों का भारत जहां सभी को भोजन मिले, कोई भी अशिक्षित न हो, सभी के लिए अच्छी शिक्षा. हम एक ऐसा भारत बनाएंगे जहां, नफरत न हो, जहां प्यार और शांति हो, आप INDIA ब्लॉक को मौका दें, हम नया भारत बनाएंगे.