scorecardresearch
 

मैट्रिमोनियल साइट पर दोस्ती, शादी की बात और फिर ठगी... नकली डॉक्टर ने 50 महिलाओं को लगाया चूना

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के एक इंश्योरेंस एजेंट रंजीत ने खुद को डॉक्टर बताते हुए 50 से ज्यादा महिलाओं के साथ धोखधड़ी की है. एक महिला ने केस दर्ज कर आरोप लगाया है कि उसने शादी का झांसा देकर एक लाख रूपए ठग लिए.

Advertisement
X
ऑनलाइल ठगी (प्रतीकात्मक तस्वीर)
ऑनलाइल ठगी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

दिल्ली (Delhi) में एक इंश्योरेंस एजेंट रंजीत रंजन ठाकुर (42) ने शादी की वेबसाइट्स के जरिए खुद को डॉक्टर बताते हुए कई महिलाओं साथ ठगी किया. आरोपी ने 50 से ज्यादा महिलाओं से शादी करने का दावा किया और बाद में धोखा दे दिया. धोखा खाने वाली महिलाओं में से एक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें कहा गया कि वह एक शादी की वेबसाइट पर डॉ. अमन शर्मा के संपर्क में आई, जिसने शादी के बहाने उसे धोखा दिया और 1 लाख रुपये से अधिक की ठगी की. 

Advertisement

अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक महिला ने बताया कि बाद में महिला को पता चला कि उस व्यक्ति ने उसे धोखा देने के लिए फर्जी नाम और फोटो का इस्तेमाल किया था.

मामले की जांच के लिए दिल्ली पुलिस ने एक टीम बनाई. जांच में पुलिस ने उस अकाउंट का पता लगाया, जिसमें ठगी का पैसा ट्रांसफर किया गया था. इसके बाद आरोपी के संदिग्ध मोबाइल नंबर की भी जानकारी पुलिस को मिली. 

यह भी पढ़ें: Instagram पर दोस्ती पड़ी भारी! ऑनलाइन स्कैम में महिला का बैंक अकाउंट हो गया खाली, ऐसे रहें सावधान

गिरफ्तारी के बाद सच आया सामने

पुलिस ने कहा कि इसके बाद, कॉल डिटेल रिकॉर्ड के जरिए रंजीत रंजन ठाकुर नामक व्यक्ति का पता लगाया गया और उसे सागरपुर से गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में उसने बताया कि उसने खुद को डॉक्टर बताकर 50 से ज्यादा महिलाओं को ठगा है और उनसे पैसे लिए हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement