scorecardresearch
 

इजरायली दूतावास ब्लास्टः CCTV से मिले सुराग, कब्जे में लिफाफा, जानिए अब तक के अपडेट्स

इजराइल दूतावास के पास हुए धमाके की जिम्मेदारी फिलहाल किसी आतंकवादी संगठन ने नहीं ली है. इस घटना के बाद से कई राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है. जांच के दौरान इजरायली दूतावास के पास पुलिस को एक लिफाफा मिला है, जिस पर दूतावास को लेकर कुछ जिक्र था.

Advertisement
X
दिल्ली स्थित इजरायली दूतावास के पास हुआ था धमाका (पीटीआई)
दिल्ली स्थित इजरायली दूतावास के पास हुआ था धमाका (पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इजरायली दूतावास के पास शुक्रवार शाम को हुआ था धमाका
  • धमाका उस वक्त हुआ जब बीटिंग रिट्रीट का आयोजन हो रहा था
  • धमाके की जिम्मेदारी किसी आतंकी संगठन ने नहीं ली है

दिल्ली के लुटियंस इलाके में स्थित इजरायली दूतावास के पास शुक्रवार शाम को धमाका हुआ. राहत की बात ये थी कि इस धमाके में कोई हाताहत नहीं हुआ, लेकिन घटनास्थल पर मौजूद कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं. धमाका दिल्‍ली में उस वक्‍त हुआ जब यहां बीटिंग रिट्रीट का आयोजन हो रहा था. धमाका स्‍थल बीटिंग रिट्रीट से मात्र डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर था. 

Advertisement

इजरायल दूतावास के पास हुए धमाके की जिम्मेदारी फिलहाल किसी आतंकवादी संगठन ने नहीं ली है. इस घटना के बाद से कई राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है. जांच के दौरान इजरायली दूतावास के पास पुलिस को एक लिफाफा मिला है, जिस पर इजरायली दूतावास को लेकर कुछ जिक्र था. वहीं, जांच एजेंसियों को 3 सीसीटीवी कैमरों से भी कुछ सुराग हाथ लगे हैं. घटना के बाद से अब तक के बड़े अपडेट्स...

धमाके का 29-29 कनेक्शन!

इस धमाके के पीछे के कारणों की पूरी जानकारी जांच के बाद सामने आएगी, लेकिन सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि इजरायल दूतावास के बाहर धमाके का 29-29 कनेक्शन है. हमलावर लो इंटेंसिटी ब्लास्ट करते हुए बड़ा मैसेज देना चाहता था. भारत और इजरायल की कूटनीतिक दोस्ती के 29 साल पूरे हुए हैं. 29 तारीख को ही बीटिंग रिट्रीट भी था, और टाइम चुना गया 5.05 मिनट. यह वह समय है जब राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी के लिए विजय चौक पहुंच रहे थे.  

Advertisement

कौन सी एजेंसी जांच करेगी?

गृह मंत्रालय तय करेगा कि कौन सी एजेंसी जांच करेगी. अगर NIA को केस दिया जाता है तो गृह मंत्रालय का CTCR डिवीजन जल्द ही नोटिफिकेशन जारी करेगा. सूत्रों का कहना है कि अभी तक एक ही IED की जानकारी मिली है. फॉरेंसिक सबूत एकत्र करने के बाद सैंपल को एकत्र किए गए सबूत को जांच के लिए NSG के नेशनल बम डेटा सेंटर (NBDC) भेजा जाएगा. NSG की NBDC की टीम भी घटनास्थल का दौरा कर सकती है.

शाह ने की बैठक, बंगाल दौरा रद्द किया

दिल्ली में हुए धमाके के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सुरक्षा अधिकारियों के साथ देर रात तक बैठक की. बैठक में सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों के आला अधिकारी भी मौजूद थे. गृह मंत्री शनिवार को भी बैठक कर सकते हैं. उन्होंने अपना बंगाल दौरा रद्द कर दिया है. 

देखें- आजतक LIVE TV 
 

इजरायल ने आतंकी वारदात करार दिया

इजरायली विदेश मंत्रालय ने इस घटना को आतंकी वारदात करार दिया है. इजरायली विदेश मंत्रालय ने यह भी कहा कि इस घटना को लेकर विदेश मंत्री गाबी अश्केनजी को नियमित रूप से अपडेट किया जा रहा है. उन्होंने सभी आवश्यक सुरक्षा कदम उठाने का आदेश दिया है. वहीं, धमाके के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हमें भारत पर पूरा भरोसा है. भारत में रह रहे इजराइल के सभी लोगों और यहूदियों की भारत के अधिकारी सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे.

Advertisement

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने की बात

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इजरायल के विदेश मंत्री से बात की. एस जयशंकर ने कहा कि हम इसे गंभीरता से ले रहे हैं. उन्होंने दूतावास और इजरायली राजनयिकों की सुरक्षा का आश्वासन दिया है. साथ ही कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. इधर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने इजरायल के अपने समकक्ष से बात की. उनकी तरफ से भी पूरे घटनाक्रम को लेकर इजरायल को जानकारी दी गई है. 

Advertisement
Advertisement