scorecardresearch
 

दिल्ली धमाके का यूपी में असर, अयोध्या समेत सभी जिलों में अलर्ट जारी

इजरायली दूतावास के पास ब्लास्ट का असर दिल्ली समेत दूसरे राज्यों में भी देखने को मिल रहा है. अयोध्या समेत पूरे उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है. महाकुंभ को देखते हुए हरिद्वार में अलर्ट जारी किया गया है. 

Advertisement
X
इजरायली दूतावास के पास ब्लास्ट के बाद कार क्षतिग्रस्त
इजरायली दूतावास के पास ब्लास्ट के बाद कार क्षतिग्रस्त
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली में धमाके का असर दूसरे राज्यों में
  • अयोध्या समेत UP के सभी जिलों में अलर्ट जारी
  • हरिद्वार में अलर्ट जारी किया गया

दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास ब्लास्ट के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं हैं. इस ब्लास्ट का असर दिल्ली समेत दूसरे राज्यों में भी देखने को मिल रहा है. अयोध्या समेत पूरे उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है. महाकुंभ को देखते हुए हरिद्वार में अलर्ट जारी किया गया है. 

Advertisement

आपको बता दें कि शुक्रवार शाम 5.30 बजे के करीब इजरायली दूतावास के पास एक लो इंटेंसिटी का ब्लास्ट हुआ. इस ब्लास्ट के बाद अयोध्या सहित पूरे उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया. प्रदेश के सभी जिलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. अयोध्या पर खास तौर पर ध्यान रखा जा रहा है. 

इस बाबत यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में सतर्कता बरतने के आदेश दिए हैं. सीएम ने सभी जिलाधिकारियों, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों व पुलिस आयुक्तों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने जिले के प्रमुख स्थानों, धार्मिक स्थलों तथा अन्य संवेदनशील जगहों पर सतर्क दृष्टि बनाये रखें. सीएम योगी ने पुलिस को गश्त बढ़ाने के निर्देश भी दिए. 

वहीं, दिल्ली ब्लास्ट को देखते हुए उत्तराखंड के हरिद्वार में भी अलर्ट जारी किया गया है. एसएसपी हरिद्वार के मुताबिक, पुलिसबल चेकिंग कर रहे हैं, क्योंकि यहां महाकुंभ का आयोजन भी होना है. ऐसे में हरिद्वार को हाई अलर्ट पर रखा गया है.

Advertisement

मालूम हो कि इससे पहले मुंबई में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई. मुंबई पुलिस को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है. सुरक्षा व्यवस्था और सख्त की गई है. इसके अलावा सभी हवाई अड्डों, महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों व सरकारी भवनों के लिए भी अलर्ट जारी किया गया है. 

बता दें कि इजरायल के दूतावास के पास हुए ब्लास्ट में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. लेकिन कई कारों को नुकसान पहुंचा है. इजरायल की ओर से इस ब्लास्ट को आतंकी हमला करार दिया गया. जबकि भारत ने कहा है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. धमाके के बाद से यूपी, हरिद्वार और महाराष्ट्र समेत कई अन्य राज्यों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

देखें: आजतक LIVE TV

सूत्रों के मुताबिक, दूतावास के पास ब्लास्ट करने का मकसद पैनिक फैलाना हो सकता है. फिलहाल सीसीटीवी, कॉल रिकॉर्डिंग और फॉरेंसिक आधार पर जांच जारी है. एनआईए और स्पेशल सेल की टीम हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. कहा जा रहा है कि जल्द ही दोषी को पकड़ लिया जाएगा.  

Advertisement
Advertisement