scorecardresearch
 

दिल्ली: जल बोर्ड के साइट पर हो रही है खुदाई, बोरवेल में गिरे शख्स को लेकर कन्फ्यूजन

दिल्ली जल बोर्ड के सीवरेज प्लांट के बाहर स्थित बोरवेल में आशंका है कि कोई बच्चा या युवक गिर गया है. देर रात दिल्ली पुलिस और दमकल विभाग को दो अलग-अलग फोन कॉल से अलग-अलग जानकारी दी गई. अब एनडीआरएफ की टीम बोरवेल के समानांतर एक गड्ढा खोद रही है, जिसके बाद ही घटना की पूरी सच्चाई पता चलेगी.

Advertisement
X
बोरवेल की चल रही खुदाई
बोरवेल की चल रही खुदाई

दिल्ली के केशवपुर इलाके में जल बोर्ड प्लांट के भीतर एक बोरवेल की खुदाई चल रही है. आशंका है कि इसमें कोई शख्स या बच्चा गिर गया है. एनडीआरएफ की टीम 40 फीट गहरे बोरवेल के ही समानांतर एक गड्ढा खोद रही है. वेस्ट दिल्ली इलाके की इस घटना को लेकर भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है. दिल्ली जल विभाग की मंत्री आतिशी भी मौके पर पहुची हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा ले रही हैं.

Advertisement

कहा जा रहा है कि इस घटना के संबंध में दिल्ली पुलिस और फायर विभाग को दो अलग-अलग कॉल आए थे. रात 1.15 बजे विकासपुरी पुलिस स्टेशन को जानकारी मिली की कोई शख्स चोरी करने आया था, जो बोरवेल में गिर गया है. एक अन्य कॉल फायर विभाग में किया गया, जहां बताया गया कि एक बच्चा बोरवेल में गिर गया है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली जलबोर्ड के बोरवेल में गिरा बच्चा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, देखें तस्वीरें

कैमरा डालकर देखा तो नहीं मिली कामयाबी

जानकारी मिलते ही फायर विभाग की चार दमकल गाड़ियों के साथ एक टीम और दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंची. दरअसल, दिल्ली जल बोर्ड की ऑफिस के बाहर एक बूथ में बोरवेल था. बूथ को ढहा दिया गया है और जेसीबी की मदद से खुदाई की जा रही है. अब इसमें कोई गिरा भी है, बच्चा या कोई जवान है, अभी स्पष्ट नहीं है. हालांकि, देर रात एनडीआरएफ टीम ने टॉर्च, लाइट, कैमरा डालकर देखने की कोशिश की लेकिन कुछ पता नहीं चला.

Advertisement

पुलिस-दमकल विभाग को दी गई अलग-अलग जानकारी

बताया जा रहा है बोरवेल का व्यास डेढ़ मीटर है, जो दिल्ली जल बोर्ड के सीवरेज प्लांट के बाहर स्थित है. मसलन, दिल्ली पुलिस को बोरवेल में किसी शख्स के गिरने की जानकारी दी गई लेकिन दमकल विभाग को किए गए कॉल में बताया गया कि 40-50 फीट गहरे एक बोरवेल में बच्चा गिर गया है. कहा जा रहा है कि कॉल जल बोर्ड के ही किसी कर्मचारी ने की थी.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में गैंगवार ! दो युवकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग, अरबाज की मौके पर मौत, दूसरे की हालत गंभीर

खुदाई के बाद पता चलेगा बोरवेल में शख्स या बच्चा

जल बोर्ड के सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के बाहर स्थित बोरवेल लंबे समय से बंद पड़ा था. कहा जा रहा है कि यह दिल्ली जल बोर्ड की लापरवाही का नतीजा है, जिसने बंद पड़े बोरवेल को कवर नहीं किया था. दिल्ली पुलिस को हालांकि, किसी शख्स या बच्चे की गुमशुदगी या किसी तरह की शिकायत नहीं मिली है. कहा जा रहा है कि अब खुदाई के बाद ही पता चलेगा कि आखिर बोरवेल में कौन गिरा है?

Live TV

Advertisement
Advertisement