राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया है. इस बार झंडेवालान इलाके में एक मजार और एक मंदिर पर हुए अतिक्रमण को हटाया गया है. दिल्ली सरकार के पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से रविवार की सुबह करीब पांच बजे चले बुलडोजर ने अतिक्रमण हटा दिया.
दिल्ली: निजामुद्दीन इलाके में चला बुलडोजर, मजार के अवैध निर्माण को गिराया गया, भारी पुलिस बल तैनात
पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से बताया गया है कि झंडेवालान इलाके में मामा-भांजे मजार और पीपलेश्वर मंदिर पर हुए अतिक्रमण पर बुलडोजर की कार्रवाई की गई है. इसके लिए दो दिन पहले विभाग की ओर से नोटिस दिया गया था, लेकिन जब उसे हटाया नहीं गया तो रविवार को अल सुबह पुलिस और फोर्स की मौजूदगी में इसे बुलडोज कर दिया गया.
भजनपुरा में दो धार्मिक स्थलों पर बुलडोजर
इससे पहले भजनपुरा इलाके में पीडब्ल्यूडी द्वारा अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया था. यहां भी सड़क पर स्थित दो धार्मिक स्थलों मजार और मंदिर को अल सुबह प्रशासन द्वारा हटवा दिया गया था. इस दौरान पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स भी तैनात कर दी गई थी.
निजामुद्दीन इलाके में मजार पर चला था बुलडोजर
इसके अलावा निजामुद्दीन इलाके में अवैध धार्मिक ढांचे (मजार) को बुलडोज कर दिया गया था. बुलडोजर एक्शन की ये कार्रवाई दिल्ली सरकार के पीडब्ल्यूडी की ओर से की गई. बवाल या विरोध से निपटने के लिए और सुरक्षा के लिहाज से बड़ी संख्या में दिल्ली पुलिस और अर्ध सैनिक बल के जवानों की तैनाती की गई थी.